Al Shabaab: अल शबाब ने ली युगांडा के 54 सैनिकों की जान, जानें क्या है ये जिसे बताया जा रहा अफ्रीका का 'तालिबान'
Al Shabaab Latest News: आतंकवादी संगठन अल शबाब सोमालिया में अफगानिस्तान की तालिबानी हुकूमत की तरह इस्लामिक शासन स्थापित कराना चाहता है. पिछले कई सालों से उसके लड़ाके आत्मघाती हमले कर रहे हैं.

Al Shabaab Terrorism In Somalia: अफ्रीका में कट्टर इस्लामिक संगठन अल शबाब (Al Shabab) और युगांडा के सैनिकों के बीच लड़ाई छिड़ गई है. युगांडा (Uganda) के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी (Yoweri Museveni) ने कहा है कि अल शबाब के हमले में उनके 54 सैनिक शहीद हो गए हैं. योवेरी के मुताबिक, यह हमला सोमालिया (Somalia) में एक सैन्य अड्डे पर किया गया, जहां युगांडा के पीसकीपर्स तैनात थे.
युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी ने बताया कि अल शबाब के लड़ाकों ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से 130 किमी (80 मील) दक्षिण-पश्चिम में बुलमारेर में पिछले शुक्रवार, 2 जून को तड़के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया था. राष्ट्रपति ने कहा, "उस हमले के बाद हमारे सैनिकों ने वीरतापूर्वक आतंकवादियों का मुकाबला किया, और सैन्य ठिकाने पर फिर से नियंत्रण स्थापित किया."
युगांडा पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज लड़ रही लड़ाई
योवेरी ने कहा कि युगांडा पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज (UPDF) ने जवाबी कार्रवाई में कट्टर इस्लामिक संगठन अल शबाब को पीछे हटने के पर मजबूर कर दिया है. इससे पहले, मुसेवेनी ने पिछले हफ्ते कहा था कि अल शबाब के हमलों में युगांडा के कई लोग हताहत हुए हैं, लेकिन उन्होंने उन सैनिकों पर हमले के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी, जो सोमालिया में अफ्रीकन यूनियन ट्रांसेशन मिशन (ATMIS) पर भेजे गए थे.
"I can confirm to Ugandans that from now and onwards, the Al shabab in #Somalia are going to receiving a bloody nose from the mighty #UPDF warriors. They invited us, now here we are."
— SHADRACH ™ MK🇺🇬 (@ShakySerwanga) May 29, 2023
~President @KagutaMuseveni~ pic.twitter.com/FVqeMrtqFh
अल शबाब ने कई देशों में किए हमले
अल शबाब ने न केवल युगांडा, बल्कि कई और अफ्रीकी देशों में भी आतंक मचा रखा है. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में अल शबाब ने कई सोमालियाई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, मसागावा में एक सैन्य अधिकारी कैप्टन अब्दुल्लाही मोहम्मद ने बताया कि कस्बे के किनारे पर घंटों तक लड़ाई चलती रही. मोहम्मद ने कहा, ''मुझे ये जानकार बड़ा दुख हुआ है कि हमने अब तक अपने कई सैनिकों को खो दिया है, लेकिन मेरे पास उन शहीदों के बारे में सटीक आंकड़ा नहीं है.'' उसके बाद एक और बयान में उन्होंने कहा कि हमने अल-शबाब को खदेड़ दिया है और अब हम जंगल में उनका पीछा कर रहे हैं.
जानें कहां से आया ये खूंखार संगठन?
बताते चलें कि अल शबाब इस्लामी शासन के नाम पर बना, एक खूंखार संगठन है, जिसे तालिबान से ट्रेनिंग मिली थी. एक बयान में अल शबाब ने ये कहा कि वो जिहाद कर रहे हैं. उन्होंने कई स्थानों पर आत्मघाती हमले किए हैं और 137 सैनिकों को मार डाला है. यह संगठन सोमालिया की पश्चिमी देशों की समर्थित सरकार को उखाड़कर वहां इस्लामी शासन लागू कराना चाहता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका की स्पेशल फोर्स का सोमालिया में ऑपरेशन, ISIS सरगना बिलाल अल सुदानी समेत 10 आतंकी ढेर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

