अफगानिस्तान: काबुल यूनिवर्सिटी के पास बम ब्लास्ट, 25 लोगों की मौत
एक अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर में अली अब्द अस्पताल और काबुल यूनिवर्सिटी के पास हुए धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए बम ब्लास्ट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि आज दोपहर में अली अब्द अस्पताल और काबुल यूनिवर्सिटी के पास हुए धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.
धमाका शिया धार्मिक स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ है. जिसके बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. इस धमाके की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
#UPDATE: Death toll in #Kabul blast rises to 25, 18 injured: Afghanistan Media
— ANI (@ANI) March 21, 2018
आज के दिन अफगानिस्तान में नये साल का जश्न नवरोज़ (नौरोज़) होता है, जिसे पारसी और शिया लोग मनाते हैं. नौरोज़ को ईरानी नया साल कहा जाता है.
17 मार्च को ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि चार घायल हो गए थे.