Terrorist Attack In Pakistan Airbase: पाकिस्तान में शनिवार (04 नवंबर) की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो टीवी पर मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस पर आतंकी हमले की खबर चल रही थी जो पूरे देश को झकझोरने वाली थी. आतंकियों ने सूरज उगने से पहले घुप्प अंधेरे का फायदा उठाया. यहां सुरक्षा इतनी पस्त थी कि एयरबेस की चारदीवारी लांघने के लिए आतंकवादियों ने सीढ़ियों का इस्तेमाल किया.
पता चला है यहां छह आतंकियों ने हमला किया है जिनमें से दो को मार गिराया गया है जबकि तीन अभी भी एयरवेज के सुरक्षा में तनाव सुरक्षा बलों के साथ फायरिंग कर रहे हैं. चलिए हम आपको इस हमले की इंसाइड स्टोरी बताते हैं कि कैसे आतंकियों ने इस अति सुरक्षित एयरबेस को निशाना बनाया है.
आतंकियों ने उठाया अंधेरे का फायदा
मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस पर हमले के लिए आतंकवादियों ने ऐसे समय का चुनाव किया जब सुरक्षाकर्मी अमूमन थोड़े बहुत लापरवाह हो जाते हैं. सूरज उगने से पहले जब घुप्प अंधेरा था तब योजनाबद्ध तरीके से आतंकी एयरबेस की चार दिवारी के पास पहुंचे. उनके पास सीढ़ियां थीं और चार दिवारी के ऊपर लगे तार के बाड़े को काटने के लिए यंत्र भी थे. वे आसानी से एयरबेस में घुस गए थे और अलग-अलग दिशाओं में जाकर मोर्चा संभालने के बाद फायरिंग शुरू कर दी.
गोलियों की तड़तड़ाहट और धमाकों की आवाज से स्थानीय लोगों की नींद खुली तो पता चला कि एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ है. थोड़ी देर में एयरबेस के अंदर से आग की लपटें और धुंआ दिखने लगा.
फाइटर प्लेन में लगाई आग
आतंकियों ने सबसे पहले एयरबेस में मौजूद तीन लड़ाकू विमानों में आग लगा दी और पास में रखे फ्यूल की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई. सूत्रों का दावा है कि आतंकियों ने ना केवल फायरिंग की, बल्कि उनके पास हैंड ग्रेनेड भी थे जिनका इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमले के लिए किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमले के तुरंत बाद जवाबी पलटवार शुरू कर दिया और थोड़ी देर के अंदर ही एक आतंकी को मार गिराया था. कुछ मिनट बाद दो और आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया. बचे हुए तीन आतंकियों को घेर लिया गया है.
पाकिस्तान सेना ने की आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि
इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना का भी बयान आया है. इसमें कहा है कि सेना ने शानदार साहस का परिचय देते हुए जवाबी कार्रवाई की. 3 आतंकवादियों को एयरबेस में एंट्री से पहले ही मार गिराया गया. बचे हुए तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया है. सेना ने अपने बयान में तीन लड़ाकू विमान को भी नुकसान पहुंचने की बात कबूल की है.
तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान के आतंकवादियों ने किया है हमला
इस हमले के तुरंत बाद तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. टीजेपीके प्रवक्ता मुल्ला मुहम्मद कासिम ने मियांवाली के एयरबेस पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कई आत्मघाती फिदायिन भी इसमें शामिल हैं.
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही शुक्रवार (3 नवंबर) को बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान सेना के कम से कम 17 सैनिक मारे गए थे.