Afghanistan के काबुल में गुरुद्वारे पर हमले की आतंकी संगठन ISKP ने ली जिम्मेदारी, कहा- पैगंबर पर नुपूर शर्मा के बयान का लिया बदला
Afghanistan Attack: अफगानिस्तान के काबुल (Kabul) में सिख गुरुद्वारे में कई विस्फोट और गोलीबारी की खबर सामने आयी है. घटना में कई लोगों के मरने की आशंका जतायी जा रही है.
![Afghanistan के काबुल में गुरुद्वारे पर हमले की आतंकी संगठन ISKP ने ली जिम्मेदारी, कहा- पैगंबर पर नुपूर शर्मा के बयान का लिया बदला Terrorist organization ISKP took responsibility for the attack on the Gurudwara in Kabul Afghanistan said took revenge for Nupur Sharma statement on the Prophet Afghanistan के काबुल में गुरुद्वारे पर हमले की आतंकी संगठन ISKP ने ली जिम्मेदारी, कहा- पैगंबर पर नुपूर शर्मा के बयान का लिया बदला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/07492ee1b14cedef7dd871dd5b8a44d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afghanistan Attack: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सिखों के गुरुद्वारा कर्ते परवान पर भीषण आतंकी हमला हुआ है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आईएसकेपी धड़े ने ली है. आईएसकेपी ने कहा है कि यह हमला पैगंबर पर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के दिए अपमानजनक बयान के जवाब में किया गया है. बताया जा रहा है कि हैंड ग्रेनेड और राइफलों से लैस आतंकी गुरुद्वारे के अंदर घुस गए और एक के बाद एक कम से कम 13 विस्फोट किए
'टोलो न्यूज' ने धमाके का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि विस्फोट काबुल के कार्ते परवान इलाके में हुआ. इलाके में गोलीबारी की भी खबर है. कार्ते परवान गुरुद्वारा उसी क्षेत्र में स्थित है. फिलहाल विस्फोट और गोलीबारी में मारे गए लोगों की संख्या पता नहीं चल पाई है. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ट्वीट किया, 'हम काबुल शहर में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हुए हमले की घटना से बहुत चिंतित हैं. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.'
इलाके को किया गया सील
चीन की स्थानीय समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, 'हमने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे कार्ते परवान इलाके में विस्फोट की आवाज सुनी. पहले विस्फोट के लगभग आधे घंटे के बाद दूसरा विस्फोट हुआ. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.' उसने बताया कि सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है.
बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, विस्फोट के कारण आसमान में धुएं का गुबार फैल गया. हमले के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. उसने कहा, "विस्फोट में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका है. सुरक्षा बलों द्वारा चेतावनी के लिए कई गोलियां दागी गईं.' सिख समुदाय के नेताओं का अनुमान है कि तालिबान शासित अफगानिस्तान में सिर्फ 140 सिख बचे हैं, जिनमें से ज्यादातर पूर्वी शहर जलालाबाद और राजधानी काबुल में हैं.
इससे पहले, मार्च 2020 में काबुल के एक गुरुदारे में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 25 सिख मारे गए थे और आठ अन्य लोग घायल हुए थे. यह हमला अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक था. शोर बाजार इलाके में हुए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)