नए साल पर आतंकियों का नेपाल को बम धमाकों से दहलाने का प्लान, भारतीय सेना संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए पहुंची पड़ोसी देश
India-Nepal Exercise Surya Kiran: दोनों देशों के बीच यह संयुक्त सैन्य अभ्यास का 18वां संस्करण है. यह युद्धाभ्यास 31 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक नेपाल के सलझंडी में आयोजित किया जा रहा है.
India-Nepal Exercise Surya Kiran: भारतीय सेना के 334 जवानों की एक टुकड़ी शनिवार को नेपाल के लिए रवाना हुई. भारतीय सेना की यह टुकड़ी नेपाल में बटालियन स्तरीय संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्य किरण' में भाग लेगी.
दोनों देशों के बीच यह संयुक्त सैन्य अभ्यास का 18वां संस्करण है. यह युद्धाभ्यास 31 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक नेपाल के सलझंडी में आयोजित किया जा रहा है. सूर्य किरण अभ्यास का उद्देश्य जंगल में युद्ध, पहाड़ों में आतंकवाद विरोधी अभियानों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अंतर्गत मानवीय सहायता और आपदा राहत में अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है.
अभ्यास में परिचालन तैयारियों, विमानन पहलुओं, चिकित्सा प्रशिक्षण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इन गतिविधियों के माध्यम से सैनिक अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाएंगे. इसके साथ ही दोनों सेनाओं के जवान अपने युद्ध कौशल को निखारेंगे.
इस अभ्यास के माध्यम से भारत और नेपाल के सैन्य कर्मी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक साथ काम करने के लिए अपने समन्वय को मजबूत करेंगे. यह एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो दोनों देशों में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है. भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व 11वीं गोरखा राइफल्स की एक बटालियन द्वारा किया जाएगा.
वहीं, नेपाली सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व श्री जंग बटालियन द्वारा किया जाएगा. अभ्यास सूर्य किरण का यह संस्करण भारतीय सेना के प्रमुख, जनरल उपेंद्र द्विवेदी की सफल नेपाल यात्रा और नेपाली सेना के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल की भारत यात्रा के बाद आयोजित किया जा रहा है.
यह अभ्यास भारत और नेपाल के सैनिकों को विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करने, सर्वोत्तम व्यवस्थाओं को साझा करने और एक-दूसरे की परिचालन प्रक्रियाओं की गहरी समझ को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
बम धमाके से दहशत
नेपाल में नए साल पर बम धामाका करने की धमकी दी गई है. टीओआई के मुताबिक, राजावादी नाम के एक संगठन ने बम धमाका करने की धमकी दी है. भारत नेपाल सीमा से महज तीस किलोमीटर की दूरी पर हुए बम धमाके से इटहरी का इलाका गूंज उठा. बम धमाके के बाद नेपाली पुलिस के साथ सेना भी सुरक्षा के लिए उतर गई है. नेपाल की सेना लगातार बम बरामदगी कर उसे निष्क्रिय करने के कार्य में जुट गई है.