Elon Musk को है मंदी की आशंका, टेस्ला से कर सकते हैं 10 फीसदी कर्मचारियों की छटनी
Elon Musk on Tesla: स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने टेस्ला से दस प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने का मन बना रहे हैं. इस खबर के कारण शुक्रवार को टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है.
Tesla Layoff: टेस्ला (Tesla) के मख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क (Elon Musk) के दस प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने और इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) के बिना किसी कारण ब्रेक लगने की शिकायतों की खबरों के बीच कंपनी के शेयर शुक्रवार को करीब नौ फीसदी तक लुढ़क गए. संवाद समिति रायटर्स के अनुसार मस्क ने कंपनी के अधिकारियों को 'सभी तरह की नियुक्तियों को रोकने' के नाम से एक ईमेल भेजा है. इस ईमेल में कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था को लेकर 'बहुत बुरी भावना आ रही है' और कंपनी को छंटनी करने की जरुरत है.
कंपनी की तरफ से हाल में दाखिल एक रेगुलेटरी इन्फॉर्मेशन के अनुसार टेस्ला के साथ वर्तमान में लगभग एक लाख कर्मचारी काम करते हैं. इस संख्या में टेस्ला की सहायक कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं. इन खबरों के बीच टेस्ला के शेयर शुक्रवार को 66 डॉलर गिरकर 709 डॉलर पर आ गए. दो महीने पहले तक कंपनी के शेयर 1,150 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहे थे.
टेस्ला कार में भी रही शिकायतें
इस बीच अमेरिका के सरकारी नियामकों ने शुक्रवार को बताया कि 750 से अधिक टेस्ला (Tesla) वाहन मालिकों ने कारों को लेकर शिकायत की है. ग्राहकों का कहना है कि आंशिक रूप से स्वचालित ड्राइविंग प्रणाली (Automatic Driving System) पर चलने वाली कारें बिना किसी स्पष्ट कारण के अचानक अपने आप रुक रही हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Target Killing: माहौल ख़राब करने की हो रही कोशिश, अल्पसंख्यक कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा