Elon Musk on Twitter: अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर एलन मस्क भड़क गए. तमाम लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उस ट्वीट में ऐसा क्या था जिस पर अरबपति एलन मस्क का गुस्सा फूट गया. चलिए इस बारे में जान लेते हैं.
राष्ट्रपति ने ट्वीट में यह लिखा था
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा कि, "अमेरिका में भविष्य का निर्माण किया जा रहा है. जनरल मोटर्स और फोर्ड जैसी कंपनियां अब देश में पहले से कहीं ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण कर रही हैं." इसमें उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों में शुमार एलन मस्क की 'टेस्ला' का जिक्र नहीं किया.
भड़क गए एलन मस्क
राष्ट्रपति के इस ट्वीट के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भड़क गए और उन्होंने सबसे पहले तो उस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए टेस्ला का नाम लिखा. इसके बाद उन्होंने कुछ और ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "जो बाइडेन अमेरिकी लोगों के साथ मूर्खों जैसा व्यवहार कर रहे हैं." एलन मस्क यहीं नहीं रुके और उन्होंने राष्ट्रपति को कठपुतली तक बता दिया. राष्ट्रपति के ट्वीट में टेस्ला कंपनी का नाम न होने की वजह से वे काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति ने टेस्ला की प्रतिद्वंदी कंपनी 'जनरल मोटर्स' और 'फोर्ड मोटर्स' के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी. इस मीटिंग के बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर यह ट्वीट किया था. दिलचस्प बात यह है कि बाइडेन ने पिछले साल इन कंपनियों के अधिकारियों को आमंत्रित किया था. उस दौरान एक कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें साल 2030 तक यूएस में सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने का लक्ष्य रखा गया था.
यह भी पढ़ेंः Corona Variant: चमगादड़ों में पाए गए NeoCov कोरोना ने बढ़ाई दहशत, चीन के वुहान से मिली चेतावनी
Ukraine और रूस जिनकी साझा अतीत की यादें ज्यादा अलग नहीं हैं...