सैन फ्रांसिस्को: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला ने साल 2018 की चौथी तिमाही का मुनाफा घोषित किया है. इस बार कंपनी को 13.9 करोड़ डॉलर का लाभ हुआ है. कंपनी के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने इस दौरान यह कहकर धमाका कर दिया कि कंपनी के भारतीय मूल के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) दीपक आहूजा सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.


व्यापार विश्लेषकों के साथ बुधवार को हुई एक बैठक में मस्क ने कहा कि आहूजा की सेवानिवृत्ती 'तात्कालिक नहीं होगी' और वह 'कंपनी के वरिष्ठ सलाहकार बने रहेंगे'. मस्क की इस घोषणा के बाद टेस्ला के शेयर करीब पांच फीसदी गिर गए.


कंपनी के मौजूदा वाइस प्रेसिडेंट जैच कर्कहॉर्न दीपक आहूजा की जगह लेंगे. आहूजा ने विश्लेषकों से कहा, "इस बदलाव के लिए यह सही समय नहीं है. यह एक नया अध्याय है, नया साल है. टेस्ला के पास मुनाफे और नकदी प्रवाह के दो शानदार क्वार्टर हैं, यह वास्तव में ठोस आधार पर है."


टेस्ला कंपनी की मॉडल तीन कार बाजार में शानदार सफलता पाई है. इस कार के बिर्की में अभी और तेजी आने की उम्मीद है जिससे कंपनी का मुनाफा और बढ़ने की संभावना है. इससे पहले कंपनी ने इस कार को चौथे तिमाही में नॉर्थ अमेरिका में 63,359 कार बेचे हैं. वहीं, इस माह से कंपनी इन कारों को यूरोप और चीन में बेचने की तैयारी शुरू कर चुकी है. इससे इन कार की बिक्री और बढ़ेगी.


नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.


जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे. 


यह भी पढ़ें-


इस्राइली सेना के लिए चीज़ें बनानी वाली कंपनी का नया बिज़नेस, अमेरिकी बच्चों को बेचेगी बुलेट प्रूफ बैग


भारी प्रदूषण की वजह ठहरा एक एशियाई शहर, इस हफ्ते के लिए स्कूलों को किया गया बंद