टेस्ला के मालिक ने जब बताया अपने बच्चे का यूनिक नाम, इंटरनेट पर फैली सनसनी, ऐसा नाम जो पहले कभी न सुना गया
टेस्ला के मालिक एलोन मस्क ने अपने बच्चे का नाम कुछ यूनिक रखा है.ऐसा नाम ना तो पहले सुना गया है और ना ही दुनिया में कहीं सुना गया.इसलिए जब उन्होंने बच्चे के नाम का खुलासा किया तो सनसनी मच गई.
![टेस्ला के मालिक ने जब बताया अपने बच्चे का यूनिक नाम, इंटरनेट पर फैली सनसनी, ऐसा नाम जो पहले कभी न सुना गया Tesla owner Elon Musk and girlfriend Grimes revealed their son name टेस्ला के मालिक ने जब बताया अपने बच्चे का यूनिक नाम, इंटरनेट पर फैली सनसनी, ऐसा नाम जो पहले कभी न सुना गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/06185327/elon-musk.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेस्ला के मालिक से संबंधित जानकारियां इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचाए हुए हैं. बात चाहे उनकी गर्लफ्रेंड से पैदा हुए बच्चे की हो या फिर उसका नामकरण करने की खबर. सोशल मीडिया यूजर के बीच एलोन मस्क अपनी लोकप्रियता बनाए हुए हैं. यही वजह है कि जब उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया तो सोशल मीडिया यूजर दो धड़े में बंट गए.
एक धड़े ने ऐसे विचित्र नाम पर हैरानी जताई तो दूसरे समूह ने रजामंदी जाहिर की. आपको बता दें कि कल उनकी गर्लफ्रेंड ग्रिम्स ने बच्चे को जन्म दिया था. इसकी जानकारी एलोन मस्क ने ट्वीटर के जरिए दी. ट्वीट में मां और बेबी के स्वस्थ होने के अलावा उन्होंने बच्चे के बारे में ज्यादा जानकारी देने से परहेज किया. इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस के साथ चैटिंग के दौरान मस्क से किसी यूजर ने बच्चे का नाम पूछ लिया. इसके बाद पिता बने मस्क ने ट्वीट कर कुछ ऐसे नाम का खुलासा किया कि सोशल मीडिया यूजर दंग रह गए. उन्होंने सोचा कि एलम मस्क उनको धोखे में रखना चाहते हैं. इसलिए बच्चे का सही नाम बताने से बच रहे हैं. दरअसल उन्होंने नाम के लिए अंग्रेजी अक्षर के साथ डिजिट और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद किसी ने उन्हें बच्चे के नाम में कुछ और तरीके से इजाफा करने की सलाह दी.
X Æ A-12 Musk
— Elon Musk (@elonmusk) May 5, 2020
बात जैसे-जैसे आगे बढ़ी गर्लफ्रेंड ग्रिम्स ने उनकी बात पर मुहर लगा दी कि एलन जो कुछ ट्वीट कर रहे हैं बिल्कुल सही है. ग्रिम्स ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने बच्चे के नाम का अर्थ भी बता दिया. ग्रिम्स का ट्वीट सामने आते ही वायरल हो गया. हालांकि कुछ ऐसे सोशल मीडिया यूजर भी रहे जिन्होंने बच्चे के नाम को मान्यता दी.Your kid's name must contain at least one lowercase letter, one capital letter and one number.
— jesuisG (@jesuisvalery1) May 5, 2020
•X, the unknown variable ⚔️ •Æ, my elven spelling of Ai (love &/or Artificial intelligence) •A-12 = precursor to SR-17 (our favorite aircraft). No weapons, no defenses, just speed. Great in battle, but non-violent ???? + (A=Archangel, my favorite song) (⚔️???? metal rat)
— ꧁ ༒ Gℜiꪔ⃕es ༒꧂ ???????????? 小仙女 (@Grimezsz) May 6, 2020
एलन इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला के सीईओ और अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर हैं. न्यूयॉर्क: Amazon के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत, 25 हजार के पार हुआ मौत का आकड़ा मास्क की फैक्ट्री का दौरा करने पहुंचे राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, खुद मास्क पहनने से किया इनकारIconic and I love everything about this
— ALISON WONDERLAND (@awonderland) May 6, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)