Gun Firing In USA: अमेरिका में फिर गोलियां चल गई हैं. इस बार फायरिंग टेक्सास प्रांत (US state of Texas) के जैस्पर में हुई, जिसमें 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए. गोलीबारी के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां कई की हालात नाजुक बनी हुई है.
अमेरिकन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राज्य टेक्सास के जैस्पर में एक स्कूल में टीनएजर्स की प्रॉम पार्टी चल रही थी. उसी दौरान विवाद हुआ, जिसमें 9 टीनएजर्स घायल हो गए. गोलिया चलाने वाले की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने फिलहाल उसकी गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
4 दिन में दूसरी बार गोलीबारी
अमेरिका में कहीं-कहीं रोज बंदूकों से हमले होने की खबरें आती हैं. कहीं लड़के-लड़कियों की पार्टी में गोलियां चल जाती हैं तो कभी पढ़ाई करते बच्चों को ही शूट कर दिया जाता है. 4 दिन पहले अल्बामा राज्य के डेडविले में एक टीनएजर की बर्थडे पार्टी में गोलीबारी हुई थी. जिसमें 6 नाबालिगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे.
स्कूलों में भी बढ़ रहे फायरिंग के मामले
टेक्सास अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. यहां पर 20 मार्च को भी एक स्कूल में गोलीबारी हुई थी. वो गोलीबारी एक छात्र ने ही की थी, जिसमें एक दूसरे छात्र की मौत हो गई और महिला भी जख्मी हो गई थी. बाद में पुलिस के बयान में कहा गया कि शूटिंग अर्लिंगटन के एक हाईस्कूल में हुई.
3 साल की बच्ची ने भी चला दी थी बंदूक
टैक्सास में ही एक 3 साल की बच्ची ने अपने हाथ में गन लेकर गोली चला दी थी. जिससे उसकी 4 साल की बहन की जान चली गई थी. यह घटना बीते 13 मार्च की है, इस घटना के बाद वहां कोहराम मच गया था. हर कोई दंग रह गया था.
यह भी पढ़ें: