टेक्सास: भारतीय मूल के सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख
घटना के बाद 2 वर्षीय संदीप धालीवाल को हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की मदद से मेमोरियल हर्मन हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
ह्यूस्टन: अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारतीय मूल के कानून प्रवर्तन अधिकारी की ट्रैफिक सिग्नल पर गोलीमार कर हत्या कर दी गई. यह अधिकारी सिख समुदाय से था. धालीवाल की हत्या पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर दुख जताया है.
उन्होंने कहा, ''अमेरिका के ह्यूस्टन में एक सिख भारतीय-अमेरिकी अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल की हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. हम हाल ही में उस शहर में गए थे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.''
Deeply grieved to learn of the shooting of Deputy Sandeep Singh Dhaliwal, a Sikh Indian-American officer in Houston. We have just visited that city. My condolences to his family. https://t.co/BBUJOFcjB8
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 28, 2019
ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने शेरिफ एड गोंजालेज को उद्धृत करते हुए कहा कि हैरिस काउंटी शेरिफ के कार्यालय डिप्टी 42 वर्षीय संदीप धालीवाल पर ट्रैफिक सिग्नल पर पीछे से एक व्यक्ति ने आकर गोलियां मारी. यह घटना साइप्रस सिटी के पास हुई है.
धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे. गोंजालेज ने कहा, ‘‘ वह हीरो थे.’’ शेरिफ ने ट्वीट किया उन्हें हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की मदद से मेमोरियल हर्मन हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
खबर के मुताबिक एक वीडियो में यह दिख रहा है कि धालीवाल और संदिग्ध (अपने वाहन में) बातचीत कर रहे हैं. उनके बीच किसी भी तरह की बहस नहीं दिख रही है. इसके बाद जैसे ही धालीवाल अपनी कार के पास पहुंचा वैसे ही संदिग्ध दौड़कर आया और उसने गोली चला दी.
यूएन में इमरान खान ने परमाणु युद्ध का राग अलापा, तय अवधि से ज्यादा समय तक दिया भाषण
अब दुश्मनों की खैर नहीं, भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुई पनडुब्बी INS खंडेरी
यूपी: हमीरपुर की हार में भी जीत देख सकती है समाजवादी पार्टी