ह्यूस्टन: अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारतीय मूल के कानून प्रवर्तन अधिकारी की ट्रैफिक सिग्नल पर गोलीमार कर हत्या कर दी गई. यह अधिकारी सिख समुदाय से था. धालीवाल की हत्या पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर दुख जताया है.
उन्होंने कहा, ''अमेरिका के ह्यूस्टन में एक सिख भारतीय-अमेरिकी अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल की हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. हम हाल ही में उस शहर में गए थे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.''
ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने शेरिफ एड गोंजालेज को उद्धृत करते हुए कहा कि हैरिस काउंटी शेरिफ के कार्यालय डिप्टी 42 वर्षीय संदीप धालीवाल पर ट्रैफिक सिग्नल पर पीछे से एक व्यक्ति ने आकर गोलियां मारी. यह घटना साइप्रस सिटी के पास हुई है.
धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे. गोंजालेज ने कहा, ‘‘ वह हीरो थे.’’ शेरिफ ने ट्वीट किया उन्हें हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की मदद से मेमोरियल हर्मन हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
खबर के मुताबिक एक वीडियो में यह दिख रहा है कि धालीवाल और संदिग्ध (अपने वाहन में) बातचीत कर रहे हैं. उनके बीच किसी भी तरह की बहस नहीं दिख रही है. इसके बाद जैसे ही धालीवाल अपनी कार के पास पहुंचा वैसे ही संदिग्ध दौड़कर आया और उसने गोली चला दी.
यूएन में इमरान खान ने परमाणु युद्ध का राग अलापा, तय अवधि से ज्यादा समय तक दिया भाषण
अब दुश्मनों की खैर नहीं, भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुई पनडुब्बी INS खंडेरी
यूपी: हमीरपुर की हार में भी जीत देख सकती है समाजवादी पार्टी