महिलाओं के पानी के बोतल में पेशाब करता था शख्स, वायरस से संक्रमित हुई महिलाएं तो मिली 6 साल की सजा
Texas Court Order : टेक्सास में शख्स की हरकत सामने आने के बाद आरोपी लुसियो कैटरिनो डियाज को महिलाओं के पानी के बोतल में पेशाब करने के लिए 6 साल की सजा सुनाई गई.

Texas man sentenced for 6 years : संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रमुख शहर टेक्सास में एक शख्स को कोर्ट ने 6 साल की जेल की सजा सुनाई है. इस शख्स पर महिलाओं के पानी के बोतलों में पेशाब करने के आरोप लगाया गया था. जिसके कारण एक पीड़ित महिला हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1 (HSV-1) के संक्रमण से ग्रस्त हो गई थी.
6 सालों के लिए कोर्ट ने सुनाई सजा
कोर्ट के दस्तावेजों के हवाले से द इंडिपेंडेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ह्यूस्टन मेडिकल फेसिलिटी के एक पूर्व जैनिटर लुसियो कैटरिनो डियाज को महिलाओं पर अपने मूत्र के इस्तेमाल करने के लिए 6 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.
उल्लेखनीय है कि डियाज पहले भी साल 2022 के गर्मियों में ईस्ट फ्रीवे के आसपास एक डॉक्टर के ऑफिस में अपराध करने के लिए दो सालों की जेल की सजा काट चुका था. हालांकि, इस बार शख्स ने ऑफिस के कॉमन एरिया में लगे एक 5 लीटर के पानी के डिस्पेंसर को संक्रमित किया, जिसे सभी स्टाफ इस्तेमाल करते थे.
महिला को पानी का स्वाद और गंध लगे अजीब
शिकायत के मुताबिक, MA नाम की एक महिला कर्मचारी ने 30 अगस्त, 2022 को नोटिस किया कि जिस पानी के डिस्पेंसर से उसने अपने बोतल में पानी भरा था, उसमें एक अजीब सा दुर्गंध और स्वाद था. इसके बाद उसने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद उसने ऑफिस से पानी पीने के बजाए अपने खुद का पानी का बोतल लाने लगी.
दस्तावेजों के मुताबिक, इसके बाद महिला ने फिर से ध्यान दिया कि उसके निजी पानी के बोतल से अजीब सी दुर्गंध आ रही थी, तो उसने इसकी जांच करने के बजाए बोतल को डिस्पोज करने का फैसला लिया.
ऑफिस में नहीं लगे थे कैमरे
ऑफिस में कैमरे नहीं लगे थे. इसलिए महिला ने ऑनलाइन एक छोटा कैमरा खरीदकर उसे अपने कंप्यूटर से जोड़ दिया और अपने बोतल को उस कैमरे की नजर में रख दिया. हालांकि, उसी शाम जब महिला ने कैमरे में सारी गतिविधि देखी तो वह दंग रह गई. कोर्ट के दस्तावेजों में खुलासा किया कि जब महिला ने कैमरे में रिकॉडिंग देखी, तो वह किसी की कल्पना से भी ज्यादा भयानक था.
कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, कैमरे में लुसियो डियास को एमए के बोतल पर पेशाब करते नजर आया. इस दौरान वह घबराया भी नहीं, क्योंकि वह पहले भी ऐसा कर चुका था. जिसके बाद जांच करवाने पर महिला हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1 से संक्रमित पाई गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

