बैंकॉकः अक्सर प्यार पहली नजर में चेहरे की सुन्दरता से शुरू होकर शारीरिक सौष्ठव से गुजरता हुआ पारिवारिक प्रतिष्ठा-समृद्धि तक जा पहुंचता है. लेकिन इसी दुनिया में दुनिया के रिवाजों से अलहदा भी कुछ इश्क़ करने वाले हैं. उनका इश्क़ जाति, धर्म, धन-दौलत नहीं देखता है. वह तो दो दिलों का परस्पर मिलन से शुरू होता है और ताउम्र चलता है. जहां प्यार सच्चा हो वहां महंगे रेस्टोरेंट कॉफी न भी हो तो नुक्कड़ वाली चाय से ही प्यार बढ़ जाता है.


कुल मिलाकर प्यार करने वाले न किसी की नसीहत मानते हैं और न किसी की हैसियत देखते हैं. ऐसा ही दुनिया के बनावटी रिवाज़ों से अलहदा प्रेम थाइलैंड के राजा वाजीरालोंग्कोर्न को हुआ. उन्हें ऐसा प्यार हुआ जो हैसियत का मोहताज नहीं था. उन्होंने जिससे प्यार किया उसका दिल देखा यह नहीं कि उसका बैंक बैलेंस कितना है.


कुछ ऐसी ही घटना थाइलैंड में देखने को मिली. थाइलैंड के राजा वाजीरालोंग्कोर्न ने एक महिला सुरक्षा गार्ड से शादी कर ली है. उनके इस कदम की काफी चर्चा हो रही है. राजा वाजीरालोंग्कोर्न ने अपने निजी सुरक्षा गार्ड्स के डिप्टी कमांडर से शादी कर ली है. इस बारे में बुधवार को राजघराने की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया. शादी के बाद पत्नी सुथिदा को रानी की उपाधि दी गई.


राजा वाजीरालोंग्कोर्न के पिता राजा भूमिबोल अदुलयादेज की मौत साल 2016 में हो गई थी. पिता के मौत के बाद वाजीरालोंग्कोर्न को राजा बनाया गया. उनके पिता 70 साल तक गद्दी संभाला. राजा वाजीरालोंग्कोर्न को लिटिल किंग रामा X (title King Rama X) के नाम से भी जाना जाता है.


दोनों की शादी ब्राह्मण और बौध धर्मों की रीति रिवाजों के अनुसार शादी की गई. साल 2014 में वाजिरालोंगकोर्न ने सुथिदा को बॉडीगार्ड यूनिट की डिप्टी कमांडर के तौर पर नियुक्त किया था. इससे पहले सुथिदा थाई एयरवे में फ्लाइट अटेंडेंट थीं.


इससे पहले वाजीरालोंग्कोर्न तीन शादियां कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक सभी पत्नियों से तलाक हो चुका है. यह उनकी चौथी शादी है.


भतीजी ने मना किया था फिर भी शादी में पहुंची फूफी, दुल्हन ने बुला ली पुलिस


इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर चढ़ा रैप का खुमार, वीडियो हुआ वायरल