Thailand: एक थाई शादी की पार्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दूल्हे ने खुद को बंदूक से उड़ाने से पहले अपनी दुल्हन सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना 25 नवंबर (शनिवार) को थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा प्रांत के वांग नाम खियो जिले के एक गांव में हुई. बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गोली मारने वाले युवक की पहचान मिस्टर चतुरोंग सुकसुक के रूप में हुई है, सुकसुक ने पैरालंपिक खेलों में तैराकी और निशानेबाजी में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व किया था.
रिपोर्ट के अनुसार, 29 वर्षीय चतुरोंग ने 25 नवंबर की सुबह कंचना पचुनथुएक से शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने का फैसला करने से पहले ये कपल बीते तीन साल से एक साथ रह रहा था. शादी के बाद शनिवार की ही रात एक पार्टी आयोजित की गई थी. हालांकि अपनी शादी की पार्टी में चतुरोंग सुकसुक खुश नहीं दिख रहे थे.
अचानक दूल्हा चलाने लगा गोलियां
रिपोर्ट के अनुसार, अचानक पार्टी छोड़ चतुरोंग बाहर चला गया और जब वापस लौटा तो उसके हाथ में 9 मिमी पिस्तौल थी. आते ही उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें कंचना (दुल्हन), उसकी माँ और उसकी छोटी बहन की मौत हो गई. अचानक चली गोली के कारण दो मेहमान घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उनमें से एक की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है.
गोलीबारी से पहले हुई थी बहस
द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पार्टी के दौरान जोड़े के बीच बहस हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बहस दूल्हे की असुरक्षाओं के कारण शुरू हुई थी, क्योंकि उसे डर था कि उसकी विकलांगता के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़ देगी. रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व अर्धसैनिक रेंजर चतुरोंग ने ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में अपना दाहिना पैर खो दिया था. जिसके बाद उसने पैरालंपिक खेलों में भाग लिया था. रिपोर्ट के अनुसार, उसने 2022 में इंडोनेशिया में 11वें आसियान पैरा खेलों में रजत पदक जीता था.
ये भी पढ़ें: China: कोरोना महामारी की तुलना में चीन में फैली नई बीमारी कितनी खतरनाक, जानें WHO ने क्या कहा