Thailand: थाईलैंड की पीएम उम्मीदवार ने चुनाव से दो हफ्ते पहले दिया बच्चे को जन्म
Thailand Election: पेटोंगटारन शिनावात्रा पूर्व नेता और अरबपति थाकसिन शिनावात्रा की बेटी हैं. वह फीयू थाई के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक हैं.
Thailand: थाईलैंड में दो हफ्ते बाद आम चुनाव होने हैं. ऐसे में सियासी पारा चरम पर है. चुनाव में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार पेटोंगटारन शिनावात्रा का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. देश की राजनीति को करीब से समझने वाले बता रहे हैं कि पेटोंगटारन शिनावात्रा की स्थिति बेहद मजबूत है. चुनाव के करीब दो हफ्ते पहले उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है.
विपक्षी फीयू थाई पार्टी का नेतृत्व करने वाली 36 वर्षीय राजनेता ने अस्पताल से एक तस्वीर जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द मैं आप सभी के बीच लौटूंगी. 36 वर्षीय पेटोंगटारन का उपनाम अनग इंग है. उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल से अपने दूसरे बच्चे की फोटो शेयर की है. नवजात की फोटो जन्म के तुरंत बाद ली गई नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि मेरा नाम प्रुथसीन सूकसवास है, उपनाम थासीन है. आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद, कुछ दिन मेरी मां के ठीक होने का इंतजार करें, फिर मैं प्रेस से मिलूंगा. गौरतलब है कि देश में चुनाव 14 मई को होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है.
थाकसिन शिनावात्रा की हैं बेटी
बताते चलें कि पेटोंगटारन शिनावात्रा अरबपति पूर्व नेता थाकसिन शिनावात्रा की बेटी हैं. वह फीयू थाई के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपनी गर्भावस्था के अंत तक पेटोंगटारन शिनावात्रा पूरे थाईलैंड में चुनाव प्रचार करती नजर आईं. अब पार्टी के कार्यवाहक प्रवक्ता रिंथिपोंड वरिनवत्चाररोज ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि वह 12 मई को बैंकॉक में फीयू थाई की अंतिम रैली में मौजूद रहेंगी.
पेटोंगटारन के पिता ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह अपने सातवें पोते की देखभाल के लिए राज्य लौटेंगे. बताते चलें कि थाकसिन शिनावात्रा भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए दुबई में रहते हैं. उनका कहना है कि उन पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. 2006 के तख्तापलट में उन्हें अपदस्थ कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Sri Lanka: भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में भारत का यह पड़ोसी देश, आसमानी बिजली भी बनी मुसीबत, एडवाइजरी जारी