Thailand: बीच पर टहल रही महिला रातों रात बनी करोड़पति, वजह जानकर आप दंग रह जाएंगे
थाईलैंड में एक महिला को वेल मछली की उल्टी बीच पर मिली. उल्टी मिलने के बाद से महिला बेहद खुश है क्योंकि कि वो अब करोड़पति बन सकती है. दरअसल, वेल की उल्टी की कीमत करोड़ों में लगाई जाती है.
थाईलैंड में रहने वाली एक महिला अचानक से करोड़पति बन गई है, दरअसल जब वो अपने घर के पास के बीच में टहल रही थी तब उसका पैर एक पत्थर जैसे टुकड़े पर पड़ा और जब महिला ने उसे हाथ में लेकर देखा तो वो वेल मछली की उल्टी निकली जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस करोड़पति महिला का नाम सिरीपॉर्न निमरीन है. जो बीच के किनारे बने घर में ही रहती है. इस महिला ने बताया कि उसे जब करीब दो करोड़ का खजाना मिला था तब उसे भी भरोसा नहीं हुआ था.
'तैरता सोना' क्यों कहलाती है वेल की उल्टी:
पहली नजर में वेल की उल्टी को पहचान सकना मुश्किल होता है. ये एक चट्टान की तरह से नजर आती है. हालांकि इसकी कीमत बेहद ज्यादा होती है जिसकी वजह से इसे तैरता सोना कहा जाता है. दुनिया के कई हिस्सों में इसकी तस्करी भी की जाती है. भारत में भी वेल की उल्टी की कीमत करोड़ों में है.
क्यों इतनी महंगी होती है वेल की उल्टी?:
जब सिरिपॉर्न नियामरिन बीच के पास टहल रही थी तब उसे एक चट्टान जैसी चीज दिखी जिसकी महक उसे मछली की तरह लगी, फिर उसने इसकी जांच करने के लिए उल्टी को अपने पड़ोसियों को भी दिखाया, तब उसे पता लगा कि ये वेल की उल्टी है. जो 12 इंच चौड़ी और 24 इंच लंबी है. वहीं इसकी करीब 1.91 करोड़ रुपये है. वेल की उल्टी का इस्तेमाल परफ्यूम इंडस्ट्री में किया जाता है. इसमें मौजूद ऐल्कोहॉल का इस्तेमाल महंगे ब्रैंड परफ्यूम बनाने में करते हैं. इसकी मदद से परफ्यूम की महक लंबे समय तक बनी रहती है. इसी वजह से वैज्ञानिकों ने इसे तैरता हुआ सोना भी कहा है.
इसे भी पढ़ेंः
QUAD देशों के बीच जल्द होगी बैठक, पीएम मोदी-जो बाइडन होंगे बातचीत का हिस्सा, टेंशन में आ सकता है चीन