बैंकॉक: थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा दिया है. उन्होंने दावा किया कि कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड एक चीनी महिला का थाइलैंड के डॉक्टरों ने सफल इलाज किया है. महिला का इलाज करने वाले थाई डॉक्टर क्रिएंगसक एटिपोर्नवानिच ने रविवार को मंत्री के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 71 वर्षीय बीमार महिला को एंटी-वनायरल के कंबिनेशन से बनी दवा के इलाज से लाभ हुआ है. इस दवा को फ्लू और एचआईवी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटी-वायरल के कॉकटेल से बना गया है.


डॉक्टर क्रिएंगसक ने कहा कि इलाज के 48 घंटे बाद हुए लैब टेस्ट में महिला में वायरस नहीं पाए गए. वहीं इलाज के मात्र 12 घंटे बाद ही महिला बेड से उठ गई थी. डॉक्टर ने आगे कहा कि डॉक्टरों ने इलाज के लिए एंटी-फ्लू और एंटी- एचआई ड्रग का इस्तेमाल किया. कॉकटेल को बनाने के लिए ओस्टेल्टामिविर, लोपिनवीर और रटनवीर दवाओं का प्रयोग किया है.


कोरोना से चीन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत
चीन से बाहर कोरोना से प्रभावित फिलीपींस की 44 वर्षीय महिला की मृत्यु की जानकारी सामने आई है. हालांकि चीन में इस वायरस के चलते अबतक करीब 300 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. थाईलैंड में 19 कंफर्म कोरोना इंफेक्टेड केस सामने आ चुकें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर में जन्मा है.


चीन के बाहर सबसे ज्यादा वायरस से प्रभावित लोग जापान में हैं. जहां अबतक 20 लोग इससे प्रभावित हैं. जबकि थाईलैंड में 8 बीमार लोग ठीक होनें के बाद वापस अपने घर जा चुकें हैं, जबकि 11 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का किया दौरा
रविवार को एक वीडियो जारी किया है. जिसमें थाई स्वास्थ्य मंत्री अनुतिं चारणविरकुल कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के इलाज वाले अस्पताल का दौरा करते हुए और मरीजों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.


फिलहाल थाई प्रशासन चीनी यात्रियों की पहचान करने की कोशिश कर रहा है. दरअसल चीनी बडे़ पैमाने में पर्यटन के लिए थाईलैंड आते हैं. पर्यटन यहां का प्रमुख उद्योग है.


ये भी पढ़ें: 


कोरोना वायरस से चीन में अब तक 361 लोगों की मौत, भारत में रखी जा रही है कड़ी निगरानी


दुनिया के सबसे अमीर शख्स पर गर्लफ्रेंड के भाई ने किया मानहानि का मुकदमा