थाईलैंड की कंपनी कोरोना वैक्सीन के लिए कर रही तैयारी, नवंबर में शुरू हो सकता है मानवीय परीक्षण
थाईलैंड की कंपनी बायोनेट-एशिया अपनी निर्माण फैक्ट्री में इसके बड़े स्तर पर उत्पादन की तैयारी कर रहा है अगर इसका मानवीय परीक्षण सफल होता है.
बैंकॉकः कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनियाभर में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी दवाई सामने नहीं आ पाई है. दुनिया के कई देशों में वैक्सीन पर काम चल रहा है. अब थाईलैंड में बन रही वैक्सीन के मानवीय परीक्षण की तैयारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक नवंबर में इसके परीक्षण की योजना बनाई जा रही है और इसके लिए 10 हजार खुराक तैयार की जा रही हैं.
मानवीय परीक्षण के लिए तैयार होंगी खुराक
बैंकॉक की Chulalongkorn यूनिवर्सिटी में इस वैक्सीन को तैयार किया जा रहा है. वैक्सीन डेवलपमेंट प्रोग्राम के निदेशक किएट रक्सरंगथम ने रविवार को कहा कि जानवरों पर इसका परीक्षण अभी किया गया है और उसके नतीजे काफी उत्साहजनक रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अब इसका अगला चरण मानवीय परीक्षण के लिए खुराक तैयार करना है. उन्होंने कहा कि पहले उनकी टीम जून में ये काम करने वाले थे, लेकिन इतनी जल्दबाजी में सबकुछ कर पाना मुश्किल था.
उन्होंने बताया कि वैक्सीन के पहले केंद्र से निर्माण का पहला काम अक्टूबर में पूरा हो जाएगा और दूसरे केंद्र में इसे भेजा जाएगा, जो नवंबर में पूरा हो जाएगा.
5 हजार लोगों पर होगा ट्रायल
उन्होंने बताया कि सैन डिएगो और वेंकूवर में 10 हजार डोज का उत्पादन होगा और 5 हजार लोगों पर इसका प्रयोग किया जाएगा. इतना ही नहीं थाईलैंड की कंपनी बायोनेट-एशिया अपनी निर्माण फैक्ट्री में इसके बड़े स्तर पर उत्पादन की तैयारी कर रहा है अगर इसका मानवीय परीक्षण सफल होता है.
भारत में भी आईसीएमआर और भारत बायोटेक मिलकर कैवैक्सीन नाम की वैक्सीन तैयार कर रहे हैं जिसका परीक्षण शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें
पहली बार मास्क में नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, कहा- अस्पताल में मास्क पहनना जरूरी
दुनियाभर में जारी है कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में आए 2.14 लाख नए मामले, 4996 लोगों ने गंवाई जान