Valentine Day: बीवी के लिए बांह में ही गुदवा लिया मैरिज सर्टिफिकेट का टैटू
Marriage Tattoo: थाई समाचार के एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य थाईलैंड के साराबुरी प्रांत के केंग खोई में टैटू स्टूडियो में वल नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बांह पर टैटू बनवाने के लिए आठ घंटे कुर्सी पर बिताए.
![Valentine Day: बीवी के लिए बांह में ही गुदवा लिया मैरिज सर्टिफिकेट का टैटू Thailand man make marriage certifiacte tattoo in hand on Valentine day Valentine Day: बीवी के लिए बांह में ही गुदवा लिया मैरिज सर्टिफिकेट का टैटू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/891408d5be25818406597a1a15ef48c01676557937008124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thailand Marriage Tattoo: दुनिया में प्यार जताने के बहुत ही तरीके होते हैं. खासकर वेलेंटाइन डे पर अक्सर लोग अपने पार्टनर के लिए ग्रैंड जेस्चर पेश करते हैं. अपने किसी करीबी को सरप्राइज देने के बाद जो खुशी मिलती है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती.
थाईलैंड (Thailand) में एक शख्स ने वेलेंटाइन (Valentine) डे के मौके को खास बनाने के लिए और वाइफ को सरप्राइज देने के लिए अपने मैरिज सर्टिफिकेट का टैटू अपने हाथ पर बनवा लिया, जिसके बाद उसकी तरफ से सोशल मीडिया फेसबुक पर किया गया सर्टिफिकेट का टैटू वाला पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
वेलेंटाइन डे के मौके को स्पेशल बनाने
थाई शख्स ने वेलेंटाइन डे के मौके को स्पेशल बनाने के लिए अपनी पत्नी के लिए टैटू गुदवाए. इस तरह से उसने वाइफ की अहमियत को दर्शाया और उसे सबसे हटके सरप्राइज दिया. थाई शख्स की बांह पर बने मैरिज सर्टिफिकेट की लाइफ साइज कॉपी वायरल हो रही है. थाई दैनिक समाचार पत्र खोसोद की एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य थाईलैंड के साराबुरी प्रांत के केंग खोई में टैटू स्टूडियो में वल नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बांह पर टैटू बनवाने के लिए आठ घंटे कुर्सी पर बिताए.
टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट का बयान
वल ने जब शुरू में वाइफ को गुदवाए हुए मैरिज सर्टिफिकेट के टैटू को दिखाया तो वो पहले तो चौक गईं, लेकिन बाद में टैटू को अपने प्यार और सम्मान के सबूत के रूप में स्वीकार कर लिया. थाई शख्स वल के टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट ने कहा कि उसने इससे पहले अपनी लाइफ में कभी भी किसी इंसान के हाथों या बांहों पर मैरिज सर्टिफिकेट का टैटू नहीं बनाया था. इससे पहले एक शख्स ने अपने हाथ पर अपनी वाइफ की तस्वीर का टैटू बनवाया था. वीडियो को टैटू आर्टिस्ट महेश चव्हाण ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पुरुष ने महिला को उसके जन्मदिन पर सरप्राइज दिया.
ये भी पढ़ें: Trending News: कैंसर से जंग जीत चुके शख्स की घर में पलने वाले मुर्गे ने ले ली जान! जानिए क्या है पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)