Thailand Man Sue His Wife For Lottery: थाईलैंड में एक महिला ने लॉटरी में लगभग 2.9 करोड़ रुपये जीते. इसके बाद उसने किसी और से शादी कर ली. यह जानकर उसके पहले पति को झटका लगा. 


पीड़ित के ऊपर लाखों का कर्ज
थाईलैंड के थाइगर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित का नाम नारिन है. उसकी उम्र 47 साल है. उसने अपनी बीवी के खिलाफ 11 मार्च को मुकदमा दायर किया है. नारिन का कहना है कि उसने 20 साल पहले शादी की थी और उसकी तीन बेटियां भी हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नारिन पर करीब 2 मिलियन baht (करीब 48 लाख रुपये) का कर्ज था. इतने भारी-भरकम कर्ज को चुकाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे.


पैसे कमाने के लिए वो साल 2014 में साउथ कोरिया चला गया था. वहीं उसकी बीवी चावीवान तीन बच्चों की देखभाल में लगी रही. इस दौरान वो हर महीने लगभग 30,000 baht अपने परिवार को भेजा करता था.


पुलिस अधिकारी से शादी कर ली


थाईलैंड लौटने के बाद उसे पता चला कि उसकी बीवी ने 2.9 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. वहीं उसकी बीवी ने लॉटरी वाली बात पति से छुपाए रखी. उसने साउथ कोरिया से बीवी को कॉल किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद वो 3 मार्च को थाईलैंड लौटा. थाईलैंड पहुंचने पर उसे पता चला कि उसकी बीवी ने 25 फरवरी को एक पुलिस अधिकारी से शादी कर ली है.


इस पर पीड़ित ने कहा कि मैं हैरान था. मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. मैं निराश हूं. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरी बीवी मेरे साथ ऐसा करेगी. मेरे बैंक अकाउंट में सिर्फ 60,000 baht बचे हैं. मैं उसे हर महीने पैसे भेजा करता था. हालांकि, चावीवान ने कहा कि लॉटरी जीतने के बाद उसने अपने प्रेमी से शादी की. उसने अपने पुराने पति से संबंध तोड़ लिए थे. इस पर पीड़ित शख्स ने दावा किया कि उसे ब्रेकअप के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.


ये भी पढ़ें:Thailand: थाईलैंड में जहरीली हवा के कारण बदतर हुए हालात, 1 हफ्ते में 2 लाख से ज्यादा लोग बीमार