मलबे में फंसा धड़, सिर्फ सिर ही था बाहर... शख्स ने लगाई मदद की गुहार, दिल दहला देगा बैंकॉक में भूकंप का ये वीडियो
Thailand-Myanmar Earthquake: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद कोलकाता और इंफाल में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. सोशल मीडिया पर तबाही के कई वीडियो सामने आये हैं.

Thailand-Myanmar Earthquake: म्यांमार, थाईलैंड, चीन और भारत के कुछ हिस्सों में शुक्रवार (28 मार्च 2025) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. म्यांमार और थाईलैंड में रिक्टर पैमान पर 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिससे दोनों ही देशों में भारी तबाही मची है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतें भरभराकर गिर गईं. वहीं म्यांमार में नदी पर बना एक पुल ढह गया. सोशल मीडिया इस भूकंप से होने वाले नुकसान के कई डरावने वीडियो सामने आये हैं.
मलबे में फंसा शख्स, लगा रहा लोगों से मदद की गुहार
बैंकॉक में भूकंप से ढहे बिल्डिंग के मलबे में फंसे एक वर्कर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मदद की गुहार लगाता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने दावा किया है कि इस मलबे में करीब 43 लोग दबे हुए हैं. हालांकि एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बैंकाक शहर के एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद म्यांमार की सेना ने देश के कई हिस्सों में आपातकाल लगा दिया गया है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद शुक्रवार को कोलकाता और इंफाल में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार था.
Bangkok: Workers groan, ask for help, trapped within collapsed building debris
— ℂ𝕙𝕖 𝔾𝕦𝕖𝕧𝕒𝕣𝕒 ★ (@cheguwera) March 28, 2025
Around 43 people are estimated to be under the rubble#Bangkok #Thailand #Myanmar #Chiangmai #EarthQuake pic.twitter.com/zjK7CMHiMA
एयरपोर्ट से लोगों का किया गया रेस्क्यू
भूकंप के जोरदार झटकों के बाद म्यांमार के मांडले एयरपोर्ट से लोगों का रेस्क्यू किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एयरपोर्ट पर अलर्ट अलार्म बजने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति मच गई थी. मार की इरावती नदी पर बना पुल भी गिर गया, जिसकी वजह से दो शहरों को कनेक्टिविटी भी टूट गई.
ये भी पढ़ें : Earthquake Today: 12 मिनट में एक के बाद एक झटका... म्यांमार के भूकंप से तबाही, बैंकॉक से दिल्ली तक डोली धरती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

