बैंकॉकः थाईलैंड के एक मॉल में एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर कम से कम 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. सशस्त्र पुलिस ने कई दर्जन लोगों को मॉल के भीतर से बचाया है. हमलावर एक सैनिक है जिसका नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा है. इस बात की आशंका है कि हमलावर खौफजदा भीड़ के बीच छिप सकता है.
पुलिस ने बताया कि सबसे पहले गोलीबारी दोपहर को सेना की बैरक में शुरू हुई. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने 20 लोगों की मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पुलिस, सैन्य कमांडो और शॉर्प शूटरों ने टर्मिनल 21 मॉल को घेर लिया है.
फेसबुक पर पोस्ट की तस्वीरें
बंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है और 'क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए' और 'कोई भी मौत से नहीं बच सकता' जैसी बातें लिखी हैं. वीडियो में वह अपने हाथ से बंदूक ट्रिगर का निशान बनाता दिखता है.
फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार है और कहा रहा, ''मैं थक गया हूं... मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता.''
तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, दुनियाभर में अब तक 35 हजार लोग संक्रमित