थाईलैंड में गांजे पर फिर लग सकता है प्रतिबंध? प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन बोले- कानून दोबारा लिखने की जरूरत
थाईलैंड में गांजा बेचने वाली वेबसाइट 'वीड' के मुताबिक, 4000 से ज्यादा आउटलेट्स ऐसे हैं जो नशीले उत्पादों को वैध तरीके से बेचते हैं.
Thailand criminalizing Marijauna: थाईलैंड में 9 जून 2022 से गांजा बेचने या इस्तेमाल करने को लेकर सारे प्रतिबंध हटा लिए गए थे. प्रतिबंध के हटने के बाद से इसे देश में जगह-जगह दुकानों में बेचा जाने लगा. लेकिन गांजे के इस्तेमाल और बेचने को आपराधिक श्रेणी से बाहर करने के बाद से कई चिंताएं भी सामने आईं हैं.
गांजे के इस्तेमाल से होने वाला नुकसान बहस का विषय बना हुआ है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक थाइलैंड में दवा दुकानों पर भी गांजे को वैध तरीके से बेचा जा रहा है. थाइलैंड के मशहूर खाओ सैन रोड के पास बने एक मॉल को गांजे की थीम के तर्ज पर तैयार भी किया गया है, यहां गांजे की अलग-अलग दुकानें है.
गांजे को आपराधिक श्रेणी से बाहर करने के बाद थाईलैंड में इसके व्यापार में भारी उछाल देखी गई है. देश में गांजे बेचने वाली वेबसाइट 'वीड' के मुताबिक, 4000 से ज्यादा आउटलेट्स ऐसे हैं जो नशीले उत्पादों को वैध तरीके से बेचती है.
अवैध होगा गांजा?
हालांकि थाईलैंड के प्रधानमंत्री थाई प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने हाल ही में दिए इंटव्यू में गांजा के इस्तेमाल को दोबारा आपराधिक श्रेणी में डाले जाने के संकेत दिए. उन्होंने ब्लूमबर्ग टीवी को बताया कि उनकी सरकार अगले छह महीनों के भीतर गांजे के कानून को "सुधार" करने की कोशिश करेगी. श्रेथा थाविसिन ने कहा, "ड्रग्स की समस्या हाल ही में व्यापक हो गई है, खासकर थाईलैंड के उत्तरपूर्वी और उत्तरी हिस्सों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलता है."
उन्होंने आगे कहा, "कानून को दोबारा लिखना होगा, इसमें सुधार की जरूरत है. हम केवल मेडिकल यूज के लिए इसके इस्तेमाल की मंजूरी दे सकते हैं."
बिजनेस को होगा नुकसान?
थाईलैंड के प्रधानमंत्री की ओर से गांजा को दोबारा बैन करने की बात को लेकर इसका व्यापार करने वाले लोगों में निराशा घर कर गई है. नितिक्रिस्ट अटाक्रिस्ट पेशे से वकील हैं और उन्होंने गांजे के पौधे उगाने और बेचने के लिए लाइसेंस लिया है.
नितिक्रिस्ट अटाक्रिस्ट ने सीएनएन को बताया,"भांग के पौधे ने कई थाई लोगों की मदद की है. इसमें किसानों से लेकर छोटे व्यवसाय मालिकों और श्रमिकों तक की मदद की है. किसी भी तरह का कोई भी यू-टर्न (यानी कानून में बदलाव) अब तक का सबसे खराब फैसला होगा." उन्होंने आगे कहा, "हम ऐसे किसी भी कानून के सख्त खिलाफ हैं जो उद्योग को नुकसान पहुंचा सकता है."
ये भी पढ़ें:
'जिम्मेदार लोगों को ठहराएं जवाबदेह', जयशंकर के बयान पर बोले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन