नई दिल्ली: दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत इमारतें मौजूद हैं. इन इमारतों के बारे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इनके पीछे आकर्षण की क्या वजह है. तो आईए हम बताते हैं दुनिया की सबसे महंगी और शानदार 5 इमारतों के बारे में जिनको देखने का हर किसी का दिल करेगा. साथ ही ये जानना भी दिलचस्प होगा कि इन इमारतों के बनने में कितने साल और कितने रुपये खर्च हुए ?


1.सऊदी अरब के मक्का में स्थित अबराज अल-बैत नामक इमारत 120 मंजिला है. इसका शुमार विश्व के सबसे महंगी गगनचुंबी इमारतों में होता है. लग्जरी होटल का निर्माण 2004 में शुरू होकर 8 साल बाद पूरा हुआ. इमारत की ऊंचाई 601 मीटर है. अबराज अल-बैत का मुख्य आकर्षण 530 मीटर ऊंची, 43 मीटर चौड़ी और 43 मीटर लंबी एक घड़ी है. माना जाता है कि विश्व में सबसे ऊंची घड़ी है. इसे मक्का रॉयल क्लॉक टॉवर के नाम से भी जाना जाता है.


2.सिंगापुर का मरीना बे सैंड्स- सिंगापुर के पर्यटकों के लिए ये इमारत मुख्य आकर्षण का केंद्र है. महंगे रिसॉर्ट को बनाने में 5.5 बिलियन डॉलर खर्च हुआ था. शानदार इमारत के अंदर रेस्टोरेंट, होटल, प्रदर्शनी सेंटर, थियेटर समेत कई मनोरंजन की सुविधाएं मौजूद हैं. ये 55 मंजिला इमारत जमीनी सतह से 200 मीटर की ऊंचाई पर निर्माण किया गया है.


3. सिंगापुर का रिसोर्ट्स वर्ल्ड सिंटोसा-इसकी लागत 4.93 बिलियन डॉलर है. विश्व के सबसे महंगे कसीनो में तीसरे नंबर पर गिना जाता है. शानदार कसीनो 50 हेक्टेयर में फैला हुआ है.


4.अबू धाबी की अमीरात पैलेस-60 मीटर ऊंचे शानदार 7 सितारा होटल दुनिया में सबसे महंगा होटल माना जाता है. अबू धाबी की सरकार के स्वामित्व वालो होटल को ब्रिटिश आर्किटेक्ट ने डिजायन किया था. 2005 में इस होटल का विधिवत शुभारंभ किया गया. ये होटल 3.90 बिलियन डॉलर की लागत से तैयार किया गया है.


5. लॉस वेगास की कोस्मोपोलिटन इमारत- ये 52 मंजिला इमारत है. इसकी कुल लागत है 3.9 बिलियन डॉलर. 2014 में दि ब्लैकस्टोन ग्रुप ने आधे से भी कम कीमत पर खरीद लिया.


ट्रंप का भारत दौरा: यमुना नदी बन रही है ताजमहल का दाग, 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया


NCPUL विवाद: उर्दू को अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन किए जाने को लेकर विरोध शुरू