The Blast Ring: विवादों में घिरी ज्वैलरी डिजाइनर, ऐसी रिंग बनाई कि लोगों को याद आ गया लेबनान का भयानक विस्फोट
लेबनान में एक ज्वैलरी डिजाइनर को नई और आकर्षक रिंग बनाने के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनकी बनाई गई रिंग की तस्वीर ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. जानें ऐसा उस रिंग में ऐसा क्या है जो लोग भड़क गए.
लेबनान की राजधानी बेरूत में कुछ महीने पहले एक भयानक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग घायल हुए थे. ये ब्लास्ट इतना भयानक था कि इसमें वहां रहने वाले सभी लोगों को हैरान कर दिया था. तब प्रधानमंत्री हसन दीब ने बताया था कि ये ब्लास्ट बेरूत के बंदरगाह में रखे 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट के चलते हुआ था. इस ब्लास्ट ने जहां कई घर बर्बाद किये तो वहीं कई लोगों को आर्थिक क्षति भी पहुंचाई थी. ये ब्लास्ट बंदरगाह के वेयरहाउस में हुआ था. कुछ समय तक सुर्खियों में रहने के बाद लोग इस ब्लास्ट को भूलने लगे थे, लेकिन अब लेबनान एक बार फिर से सुर्खियों में छाया है.
ब्लास्ट के बाद देश में हुआ था आपातकाल
एक लेबनानी ज्वैलरी डिजाइनर को अपने नई ज्वैलरी 'द ब्लास्ट रिंग’ को बनाने और जारी करने के बाद गंभीर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, दरअसल इस रिंग को उन्होंने विनाशकारी बेरूत ब्लास्ट से प्रेरित बताया जिसके बाद से लोग उन्हें भला बुरा बोल रहे हैं. नाडा गज़ल ने 18 कैरेट पीले सोने और शैंपेन डायमंड रिंग को बनाने और जारी करने के बाद विवाद को जन्म दिया है, अंगूठी की कीमत 5830 डालर बताई गई है. ब्लास्ट में खुद नाडी ने अपना ऑफिस खो दिया. इसके बावजूद उन्होंने रिंग का निर्माण किया. वहीं नाडा के मुताबिक ब्लास्ट के बाद उसने जो धूल के बादल देखे थे, ये रिंग उन्ही याद ताजा करती है. दरअसल, ब्लास्ट होने के बाद देश में दो सप्ताह के लिए आपातकाल लागू किया गया था.
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
हालांकि धीरे-धीरे जैसा ही शहर ने सामान्य स्थिति में अपनी शानदार यात्रा शुरू की वैसे से ही नाडा की रिंग ने नये विवाद को जन्म दे दिया. सोशल मीडिया पर रिंग की तस्वीर वायरल होने के बाद से यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नाडा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने ये रिंग बहुत मुश्किल से बनाई है.
“set with champagne diamonds reminiscent of the dust clouds she saw after the explosion”
????????♀️ pic.twitter.com/jmuMhYqgWb — Sarah Dadouch | سارة دعدوش (@SarahDadouch) March 1, 2021
लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स नाडा की आलोचना करते नहीं थक रहे हैं. रिंग की तस्वीर देखने के बाद कई यूजर ने इसको असंवेदनशील बताया है. वहीं कुछ यूजर का मानना है कि रिंग के जरिये नाडा ने हजारों लोगों के दर्द से लाभ उठाने की कोशिश की है. ट्वीटर पर यूजर रिंग के साथ दिये गये कैप्शन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
Yet someone else trying to profit off the pain of thousands. And of course at a price most Lebanese couldn't possibly afford.
There is a big difference between depicting trauma through art & creating unaffordable, unattainable fashion off the back suffering #BeirutBlast https://t.co/wyxj8ZHtZk — Sarah Copland (@sas_yvonne) March 1, 2021
इसे भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले में गिरफ्तार होंगे सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक? | Uncut