Airport News: एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक (Security Check) के दौरान कई बार ऐसा होता है कि कुछ-कुछ ऐसा मिल जाता है जिसे फ्लाइट (Flight) के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं मिलती है. ऐसा ही कुछ अब थाइलैंड (Thailand) के फुकेत (Phuket) में देखने को मिला. फुकेत एयरपोर्ट (Phuket Airport) पर एक भारतीय शख्श को गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का डिब्बा ले जाने की इजाजत नहीं दी गई जिसके बाद उन्होंने ऐसा कुछ किया जिसे देख सब हैरान हो गए. 


इस शख्स का नाम हिमांशु देवगन है. हिमांशु भारत आने के लिए फुकेत एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक की लाइन में लगे थे. इसी दौरान उन्होंने अपने बैग से गुलाब जामुन का डिब्बा निकाला जिसे सिक्योरिटी चेक अधिकारियों ने फ्लाइट में ले जाने की अनुमति नहीं दी. हिमांशु ने इस गुलाब जामुन के डिब्बे को सिक्योरिटी चेक के लिए एयरपोर्ट पर तैनात अफसरों में बांट दिया.






 सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो


इस पूरे घटनाक्रम का मौजूदा लोगों ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही हिमांशु ने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जो अब ये तेजी से वायरल हो रहा है. हिमांशु के इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  


यह भी पढ़ें.


WHO ने 4 भारतीय कफ सिरप को गाम्बिया में 66 बच्‍चों की मौत से जोड़ जारी किया अलर्ट, मृत्‍यु से कैसे है सीधा संबंध? नहीं बताया कारण


WHO: भारत की कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ डब्ल्यूएचओ ने जारी किया अलर्ट, 66 बच्चों की मौत से जोड़ा