मैगजीन द क्रॉनिकल ऑफ फिलानथ्रॉपी ने साल 2020 में दुनिया के सबसे ज्यादा दान करने वालों की एक लिस्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार बीते साल 2020 में सबसे ज्यादा दान अमेजन के CEO जेफ बेजोस ने किया है. रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि जेफ बेजोस ने साल 2020 में तकरीबन 73.1 हजार करोड़ रुपये का दान किया है.
पहले पायदान पर जेफ बेजोस
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र करते हुए बताया गया है कि बेजोस पर्यावरण प्रेमी हैं. उन्होंने इतनी बड़ी रकम के जरिए बेजोस अर्थ फंड लांच किया है. इस फंड के जरिए जलवायू संकट से निपटने के लिए हो रहे शोध में मदद की जाएगी. वहीं इस फंड के तहत 16 अलग अलग ग्रुप को 57.8 हजार करोड़ का दान किया जा चुका है.
नाइक कंपनी के मालिक दूसरे स्थान पर रहे
इस लिस्ट में दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर क्रमशः फिल नाइट और उनकी पत्नी पैनी नाइट का नाम आता है. पति और पत्नी दोनो ने संयुक्त रूप से नाइट फाउंडेशन को 6.6 हजार करोड़ तो यूनिवर्सिटी ऑफ ओरेगोन को 2.2 हजार करोड़ रुपये का दान किया है. जिसमें से नाइक कंपनी के मालिक फिल नाइट ने 6.6 हजार करोड़ का दान किया है तो वहीं पैनी नाइट ने 2.2 हजार करोड़ का दान किया है.
मार्क जुकरबर्ग ने किया चौछा सबसे बड़ा दान
सबसे बड़े दानवीरों की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान का नाम दर्ज हुआ है. दोनों ने संयुक्त रूप से बीते साल 2020 में 1.8 हजार करोड़ का दान किया है. इनके दान किए गए पैसों से अमेरिकी चुनाव में वोटिंग सिक्योरिटी पर काम किया गया. इसके लिए दोनों ने सेंटर फॉर टेक एंड सिविक लाइफ को इतनी बड़ी रकम दान में दी थी.
ऑर्थर ब्लैंक को मिला पांचवा स्थान
वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार साल के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट में पांचवां स्थान होम डिपोट के सह-संस्थापक ऑर्थर ब्लैंक को मिला है. आर्थर ने अटलांटा के चिल्ड्रेन्स हेल्थकेयर को नया अस्पताल बनाने के लिए अपने फाउंडेशन के जरिए 1.5 हजार करोड़ का दान किया है.
आपको बता दें कि जेफ बेजोस के पास इस वक्त 184 बिलियन डॉलर की दौलत है.
इसे भी पढ़ेंः
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर की गिरफ्तारी का अमेरिका ने किया स्वागत, 26/11 का दोषी करार देने की कही बात
अमेरिकी रिपोर्ट का दावा- ओबामा प्रशासन ने जानबूझकर अल-कायदा से जुड़े संगठन को फंडिंग दी