Israel- Palestine News: इजरायल की सेना ने 2022 में वेस्ट बैंक और ईस्ट येरूशलम पर जमकर कहर बरपाया. दूसरे इंतिफादा के बाद पहली बार एक कैलेण्डर वर्ष में इतने लोगों की मौत हुई. मिडिल ईस्ट आई द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार इस वर्ष इजरायली हमलों में 2020 लोगों की मौत हुई. 


आंकड़ों की मानें तो मरने वालों में बच्चे और पत्रकार भारी संख्या में शामिल रहे. इजरायली हमलों में इस साल 48 बच्चे सहित कम से कम 220 लोग मारे गए. इनमें 167 वेस्ट बैंक और पूर्वी यरूशलम के लोग शामिल हैं. इसके साथ ही 53 गाजा पट्टी के लोग थे, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. हिंसा को कवर करने वाले पत्रकारों ने भी भारी संख्या में अपनी जान गंवाई. 


9,500 फिलिस्तीनी हुए घायल


UN के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष वेस्ट बैंक के लगभग 9,500 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं. इसी बीच, फ़िलिस्तीनियों ने एक बच्चे सहित कम से कम 29 इजरायलियों को मार डाला है, जो 2008 के बाद से सबसे अधिक मौतें हैं. इजरायली सेना का कहना है कि मारे गए लोगों में अधिकतर आतंकवादी थे. लेकिन घुसपैठ का विरोध करने के लिए पत्थर फेंकने वाले युवाओं और विरोध में शामिल न होने वाले भी मारे गए हैं. ऐसा कहना है फिलिस्तीन का. 


आंकड़ों के मुताबिक 2022 में हुए मौतों की संख्या साल 2005 से भी अधिक है. जिस वर्ष को दूसरे इंतिफादा का अंत माना जाता है. कि उस समय, वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी सशस्त्र प्रतिरोध को फिलिस्तीन प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास के नेतृत्व में दबा दिया गया था. 


2022 रहा बेहद बुरा 


2005 के बाद वेस्ट बैंक और ईस्ट येरूशलम के लिए 2022 का साल सबसे बुरा रहा है. इस दौरान इजरायली सेना ने लगभग रोज फिलिस्तीन के शहरों पर हमले किए हैं और 200 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है.


गौरतलब है कि हाल ही में इजरायल के दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर ने यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद परिसर के पवित्र स्थल का दौरा किया. इसके बाद तनाव और बढ़ गया. बता दें कि मक्का और मदीना के बाद अल-अक्सा मस्जिद को इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है. इसे लेकर यहूदियों और मुस्लिमों के बीच लंबे वक्त से विवाद रहा है. इस स्थल को दोनों समुदाय धार्मिक लिहाज से काफी अहम मानते हैं.


इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद क्यों?


मिडिल ईस्ट में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है. यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है. फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है. वहीं, इजरायल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है.


ये भी पढ़ें: Kanjhawala Case: ...भाग रही है अंजलि की दोस्त निधि, कंझावला केस में आया नया CCTV फुटेज