Sri Lanka Crisis: देश के पश्चिमी प्रांत (Western Province) में एक फिलिंग स्टेशन (Filling Station) पर पांच दिनों तक कतार में खड़े रहने के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) में 63 वर्षीय ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्ज में डूबे देश में ईंधन की खरीद के लिए लंबे समय तक इंतजार के कारण गुरुवार को 10 वीं मौत हुई. पुलिस ने कहा कि वह व्यक्ति अपने वाहन के अंदर अंगुरवाटोटा (Anguruwatota) में फिलिंग स्टेशन पर कतार (Queue) में इंतजार करने के दौरान मृत पाया गया.


डेली मिरर अखबार के मुताबिक कतारों में लगकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या अब 10 हो गई है और सभी पीड़ित 43 से 84 वर्ष की आयु के पुरुष हैं. कतार में लगने वाली मौतों में से अधिकांश कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई हैं.


एक हफ्ते पहले 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी
एक हफ्ते पहले कोलंबो (Colombo) के पानादुरा (Panadura) में एक ईंधन स्टेशन (Fuel Station) पर कई घंटों तक कतार में इंतजार करते हुए एक 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि तिपहिया वाहन में कतार में इंतजार करते हुए उस व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.


श्रीलंका में हालात बेहद खराब
श्रीलंका आजादी के बाद के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. श्रीलंका की अर्थव्यवस्था अत्यधिक ईंधन की कमी (Fuel Shortage,), खाद्य पदार्थों (Food Prices) की बढ़ती कीमतों और दवाओं की कमी (Shortage Of Medicines) का सामना कर रही है. सरकारी बैंक ऑफ सीलोन को ईंधन आयात के लिए साख पत्र जारी करने की सरकार की अक्षमता से मौजूदा कमी और भी बढ़ गई है.


यह भी पढ़ें: 


Viral Video: रनवे पर उतरते वक्त विमान में लगी आग, जान बचाकर भागे यात्री


Digital Nomad Visa: इंडोनेशिया की नई वीजा स्कीम, देश में पांच साल तक टैक्स-फ्री रहने का मौका, साथ में है ये शर्त