Pakistan: पाकिस्तान की सरकार ने आपातकालीन आर्थिक योजना के तहत कारों, मोबाइल फोन, घरेलू उपकरणों और हथियारों जैसी सभी गैर-जरूरी विलासिता की वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने इस प्रतिबंध की पुष्टि की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने गुरुवार को इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि इस कदम से देश की कीमती विदेशी मुद्रा की बचत होगी.


शहबाज़ शरीफ ने ट्वीट किया, "हम आत्मसंयम के साथ अपनी पूरी कोशिश करेंगे. देश के आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को सरकार के इस प्रयास में आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए ताकि वंचित लोगों पर इमरान खान सरकार द्वारा डाले गए इस बोझ को हटाया जा सके." शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान इन चुनौतियों का सामना पूरी पूरी दृढ़ता के साथ करेगा. 





गौरतलब है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया हाल के समय में काफी कमजोर हो गया है और एक डॉलर की कीमत करीब 200 पाकिस्तानी रुपये के बराबर हो गई है.


'यह एक आपातकालीन स्थित है'
मरियम औरंगजेब ने कहा कि जिन विदेशी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें कार, फोन, सूखे मेवे, घरेलू उपकरण, हथियार, मांस, फल, फर्नीचर, मेकअप, शैंपू, सिगरेट और संगीत वाद्ययंत्र शामिल हैं जिनका आम जनता द्वारा उपयोग नहीं किया जाता है. उन्होंने घोषणा की कि यह 'एक आपातकालीन स्थिति' है.


अभी यह  स्पष्ट नहीं है कि प्रतिबंध कब तक रहेगा, लेकिन औरंगजेब ने कहा कि अन्य वित्तीय उपायों के साथ-साथ यह अगले दो महीनों के लिए महत्वपूर्ण विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि यह कदम सालाना 6 अरब डॉलर बचाएगा.


यह भी पढ़ें: 


Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में गहराता संकट, अब कोई भी व्यक्ति 10,000 डॉलर से अधिक की विदेशी मुद्रा नहीं रख सकेगा


Taliban Regime: तालिबान का नया फरमान- TV पर महिला प्रेजेंटर्स को प्रोग्राम पेश करते समय ढंकना होगा चेहरा