शादी-ब्याह में गिफ्ट देने का चलन आम है. दूल्हा-दुल्हन को उनके विवाह के मौके पर रिश्तेदारों और दोस्तों द्वारा उपहार दिए जाते हैं. लेकिन ऐसा पहली बार सुनने को मिल रहा है कि लड़की ने शादी में मन मुताबिक गिफ्ट नहीं मिलने पर शादी ही कैंसिल कर दी.
शादी में मेहमानों से कैश देने की डिमांड की थी
ये हैरान कर देने वाला मामला कनाडा का है. यहां सुसेन नाम की एक लड़की अपनी शादी काफी भव्य तरीके से करना चाहती थी . इसके लिए सुसेन को 60 हजार डॉलर की जरूरत थी. पैसा जमा करने के लिए सुसेन ने एक तरीका सोचा. दरअसल उसने शादी में शरीक होने वाले मेहमानों से उपहार के तौर पर कैश देने की बात कही. लेकिन उसकी ये तरकीब फेल हो गई और वह शादी के लिए कैश नहीं जुटा पाई. आखिर में उसे अपनी शादी ही कैंसिल करनी पड़ी.
शादी न होने पर रिश्तेदारों को ठहराया जिम्मेदार
वहीं शादी कैंसिल हो जाने पर सुसेन के मंगेतर का कहना है कि कुछ वजहों से शादी नहीं हो पाई है. और इसके लिए उसने दोस्तों और रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया. सोशल मीडिया पर सुसेन का एक लेटर भी काफी वायरल हो रहा है.
सुसेन का लेटर हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल हो रहे लेटर में सुसेन ने अपनी प्रेम कहानी बयां की है. उसने लिखा कि, “ हम दोनों 14 साल की उम्र में मिले थे. साथ काम करने के दौरान प्यार हो गया. 18 बरस के होने पर हमने सगाई कर ली. इसके बाद 20 की उम्र में मां भी बनी थी और फिर उन्होनें साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था. शादी के लिए उन्होंने 15 हजार डॉलर तो जमा कर लिए थे लेकिन वे अपनी शादी समारोह को भव्य करना चाहते थे जिसके लिए उन्हें 60 हजार डॉलर की जरूरत थी. उन्होंने इसके लिए रिश्तेदारों से कहा कि वे उपहार की बजाय उन्हें कैश दे दें लेकिन उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने ऐसा नहीं किया और उन्हें अपनी शादी कैंसिल करनी पड़ी.”
ये भी पढ़ें
क्या अमेरिका खत्म करेगा पाकिस्तान का ‘प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी’ देश का दर्जा, संसद में विधेयक पेश