फरवरी 2019 में आईसीजे करेगा कुलभूषण जाधव मामले पर सुनवाई
आईसीजे कुलभूषण जाधव मामले पर फरवरी 2019 में सुनवाई करेगा. जाधव को अप्रैल 2017 में फांसी की सजा सुनाई गई जिसके बाद भारत मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में ले गया.
इस्लामाबाद: अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) कुलभूषण जाधव मामले पर फरवरी 2019 में सुनवाई करेगा. भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी के लिए मौत की सजा सुनाई है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत मामले पर एक हफ्ते 19 से 25 फरवरी तक सुनवाई करेगी.
जाधव को अप्रैल 2017 में फांसी की सजा सुनाई गई जिसके बाद भारत मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में ले गया. 10 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की खंडपीठ ने पाकिस्तान को मामले पर निर्णय होने तक फांसी देने से रोक लगा दी.
The International Court of Justice is likely to hear retired Indian Naval officer Kulbhushan Jadhav's case in February 2019
Read @ANI Story | https://t.co/zRpDWqYp4g pic.twitter.com/d5xN5vonMa — ANI Digital (@ani_digital) August 22, 2018
पाकिस्तान का कहना है कि जाधव साधारण व्यक्ति नहीं है, क्योंकि उसने जासूसी और बलूचिस्तान में नुकसान पहुंचाने के इरादे से देश में प्रवेश किया था. भारत जाधव पर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करता रहा है.
पाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, जाधव को कथित तौर पर 3 मार्च, 2016 को अवैध रूप से ईरान से पाकिस्तान में दाखिल होने पर गिरफ्तार किया गया.
मास्टर स्ट्रोक का फुल एपिसोड | 22 अगस्त 2018- देश की एक और बेटी ने दिया है गर्व का मौका