वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस में लुव्र म्यूजियम  में हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पेरिस के लुव्र म्यूजियम में आज सुरक्षा बलों पर एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना के बाद ट्रंप ने कहा अमेरिका को ‘स्मार्ट’ बनना चाहिए. ट्रंप ने कहा कि यह हमलावर एक ‘कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी’ था. पहले की घटनाओं के हमलावरों के लिए भी उन्होंने इसी शब्दावली का इस्तेमाल किया था.


अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'पेरिस में लुव्र म्यूजियम में एक नए कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी ने हमला किया. पर्यटकों को अंदर बंद कर दिया गया. फ्रांस फिर से निशाने पर है. अमेरिका स्मार्ट बनो.' पेरिस के लुव्र म्यूजियम में सुरक्षा बलों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले शख्स को गोली मार दी गई. जिससे वह घायल हो गया. हमलावर की हालत गंभीर बताई जा रही है.