Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक करोड़ होने वाली है. हर दिन कोरोना संक्रमितों की रफ्तार बढ़ती जा रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से 91 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार लाख 73 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, 49 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के करीब 66 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 10 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 61 लाख से अधिक है.


दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावितअमेरिका है. अमेरिका में 23 लाख से ज्यादा लोग अबतक कोरोना संक्रमित चुके हैं. एक लाख 22 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा मौतें दर्ज की जा रही हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 31,496 मामले सामने आए, 363 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में 24,358 मामले सामने आए और 748 लोगों की मौत हुई. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.


अमेरिका:   केस- 2,388,153, मौतें- 122,610
ब्राजील:      केस- 1,111,348, मौतें- 51,407
रूस:          केस- 592,280, मौतें- 8,206
भारत:        केस- 440,450, मौतें- 14,015
यूके:           केस- 305,289, मौतें- 42,647
स्पेन:          केस- 293,584, मौतें- 28,324
पेरू:           केस- 257,447, मौतें- 8,223
चिली:         केस- 246,963, मौतें- 4,502
इटली:        केस- 238,720, मौतें- 34,657
इरान:         केस- 207,525, मौतें- 9,742


10 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, इरान में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा नौ देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. चार देश (अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली) ऐसे हैं, जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन टॉप-20 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-4 देशों में शामिल हो गया है.


ये भी पढ़ें-
ट्रंप प्रशासन ने सस्पेंड किया H1B और H4 वीजा, साल के अंत तक आदेश रहेगा लागू
वैज्ञानिकों ने कहा कोरोना से दुनिया में ज्यादातर पुरुषों की हो रही मौत, भारत में चौंकाने वाला है आंकड़ा