अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार, चौबीस घंटे में 1200 से ज्यादा की मौत
अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है.24 घंटों में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत इस महामारी से हुई है.
वॉशिंगटन: देश और दुनिया में कोरोना को कोहराम बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 12 सौ से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 10 हजार 356 हो गई है.
इसके अलावा 56 हजार 797 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 1 लाख 38 हजार 990 लोग ठीक भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से प्रभावित देश के किसी भी अन्य स्टेट की तुलना में न्यूयॉर्क दो लाख से ज्यादा मामलों के साथ टॉप पर बना हुआ है. न्यूयॉर्क में इस वायास की वजह से 22 हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं. न्यूयार्क में कुल 22 हजार 623 लोगों की मौत हुई है.
दूसरे स्थान पर न्यू जर्सी
इसके बाद 6044 मौतों और कुल एक लाख 11 हजार 188 संक्रमित मामलों सहित न्यू जर्सी दूसरे स्थान पर है. वहीं 40 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य स्टेट्स में मैसाचुसेट्स, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया शामिल हैं.
दुनिया में भी जारी कोरोना का प्रकोप
बता दें कि दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में संक्रमण के अबतक 30 लाख 64 हजार 225 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, दो लाख 11 हजार 537 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस महामारी से 9 लाख 22 हजार 387 लोगों ने जंग जीत ली है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना संकट: WHO ने कहा- महामारी का खात्मा अभी दूर, संक्रमण का बढ़ना चिंता की बात