Russia-Ukraine Watch: पुतिन के खिलाफ ही खड़े हुए देश के लोग, युद्ध का विरोध करने पर हिरासत में लिए गए एक हजार लोग, देखें वायरल Video
रूस में यूक्रेन युद्ध का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक एक हजार लोग हिरासत में लिए गए हैं.
![Russia-Ukraine Watch: पुतिन के खिलाफ ही खड़े हुए देश के लोग, युद्ध का विरोध करने पर हिरासत में लिए गए एक हजार लोग, देखें वायरल Video The people of the country stood against Putin a thousand people were detained for opposing the war watch the viral video Russia-Ukraine Watch: पुतिन के खिलाफ ही खड़े हुए देश के लोग, युद्ध का विरोध करने पर हिरासत में लिए गए एक हजार लोग, देखें वायरल Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/ac2b9b40d837dea20c1254d976e704e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यूक्रेन पर हमले का आदेश के बाद से कई शहरों में युद्ध विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सड़कों पर उतर कर लोग NO WAR के नारे लगा रहे हैं. वहीं अब रूसी पुलिस ने इन प्रदर्शनों पर कार्रवाई करते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक, करीब एक हजार लोग पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य मॉस्को में 2 हजार लोग इक्कठे हुए तो वहीं पीटर्सबर्ग में एक हजार से ज्यादा लोगों ने हमले का विरोध जताया. दरअसल, पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण करने के आदेश के बाद कई रूसी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सड़कों पर उतरने और विरोध जताने की अपील की था. मॉस्को में प्रदर्शनकारियों ने "नो वॉर" के नारे लगाए. रूस में हजारों लोगों ने सड़कों पर उतर कर यूक्रेन युद्ध का विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने करीब एक हजार लोग को हिरासत में लिया है. पूर्व शाही राजधानी सेंट पीटर्सबर्ग में 1,000 से अधिक लोग एकत्र हुए जहां कई लोगों को नकाबपोश पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में लिया.
Thousands in Russia protest Ukraine war, hundreds detained.
— AFP News Agency (@AFP) February 25, 2022
Up to 1,000 people gathered in the former imperial capital Saint Petersburg, where many were detained by masked police officershttps://t.co/LUrkEES6z3 pic.twitter.com/bAYDoGeSjg
पकड़-पकड़कर पुलिस वैन ले जा रहे पुलिसकर्मी
एएएफपी न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें साफ देखने को मिल रहा है कि दो पुलिसकर्मी युद्ध का विरोध जताने वाली एक महिला को घसीटते हुए वैन की तरफ ले जाते दिख रहे हैं. वीडियो में आगे दिख रहा है पुलिस कई लोगों को पकड़ते हुए वैन में ले बिठा रहे हैं. बता दें, रूस-यूक्रेन सीमा पर शुरू हुआ विवाद अब युद्ध का रूप ले चुका है. दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गए है. रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. अब दोनों देशों में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इन तमाम दावों के बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना घुस चुके हैं. बताया जा रहा है रूस की सेना बहुत जल्द यूक्रेन की राजधानी कीव को अपने कब्जे में ले सकती है. इसके अलावा कल से ही यूक्रेन के आसमानों में रूस का हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है. दोनों देशों के बीच बन रहे इन हालातों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)