किराये के फ्लैट में रहता है रूस के 11वें सबसे अमीर शख्स का बेटा, खुद की कमाई से जी रहा जिंदगी
रूस के 11वें सबसे अमीर शख्स मिखाइ फ्रीडमैन की संपत्ति ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक 13.7 बिलियन डॉलर है. जूनियर फ्रीडमैन का कहना है कि मेरे पिता का इरादा अपनी संपत्ति को दान करने का है. मैं इसी भावना के साथ जी रहा हूं कि मुझे विरासत में कुछ नहीं मिलनेवाला
नई दिल्ली: अगर कोई आपसे ये कहे कि अरबपति का बेटा किराये पर रहता है, तो आप क्या सोचेंगे ? उसे आप या तो सिरफिरा समझेंगे या फिर ये सोचेंगे कि उसके अपने पिता से बनती नहीं होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. रूस के 11वें सबसे अमीर शख्स मिखाइल फ्रिडमैन की संपत्ति ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक 13.7 बिलियन डॉलर है. लेकिन उनके 19 वर्षीय बेटे अलेक्जेंडर फ्रिडमैन किराये पर फ्लैट में रहते हैं. अलेक्जेंडर को उस फ्लैट के लिए 500 डॉलर हर महीने देने होते हैं.
रूस के 11वें अमीर शख्स का बेटा रहता है किराये पर
जूनियर फ्रीडमैन का कहना है कि अपनी खुद की कमाई से जिंदगी की गाड़ी चल रही है. अलेक्जेंडर पिछले साल ही लंदन से तालीम हासिल कर मास्को लौटे हैं. पांच महीने पहले उन्होंने पांच लोगों की मदद से कारोबार शुरू किया. अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए उन्होंने पिता की मदद नहीं ली. इसके लिए उन्होंने अपने संपर्क का इस्तेमाल किया. उनकी कंपनी उनके पिता के रिटेल दुकान के अलावा अन्य लोगों को सामान मुहैया कराती है. जूनियर फ्रीडमैन का कहना है कि उनके मैनेजर उनके पिता के साथ आम ग्राहकों जैसा बर्ताव करते हैं.
पिता से विरासत में कुछ नहीं मिलने की चिंता नहीं
दुनिया भर में चलन है कि उद्योगपति कारोबार की बारीकियों को सिखाने के लिए कंपनी बोर्ड में अपने बेटे-बेटी को शामिल करते हैं. साथ ही अपनी संपत्ति को अपने बच्चों के हवाले कर मार्गदर्शक की भूमिका में आ जाते हैं. लेकिन जूनियर फ्रिडमैन इस मामले में अलग हैं. उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने मुझसे कहा कि उनके देश में राजनीति और कारोबार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. उनके पिता का इरादा अपनी संपत्ति को दान करने का है. मैं इसी भावना के साथ जी रहा हूं कि मुझे विरासत में कुछ नहीं मिलनेवाला.”
उनसे जब ये पूछा गया कि उन्होंने अपने पिता से क्या सबक सीखा. इसके जवाब में जूनियर फ्रीडमैन ने बताया कि उनके कारोबार करने का तरीका आक्रामक जरूर है मगर ईमानदारी के साथ. उन्होंने कहा, “मेरे पिता मुझसे हमेशा कहते हैं कि अगर तुम्हें कमाई करनी है तो तुम्हें मुनाफे में हिस्सेदार बनाना चाहिए.” जूनियर फ्रिडमैन की आगे की योजना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई करने की है.
ये हैं टॉप इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्स, इनमें निवेश से बेहतर बनेगा आपका भविष्यचीनी राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना को दिए आदेश, अबतक 169 लोगों की मौत