इस्तांबुल: तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में कल रात नए साल का जश्न मातम में तब्दील हो गया. नाइट क्लब में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 39 लोगों की मौत हो गई. इसमें दो भारतीय भी मारे गए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने टवीट करके बताया है कि हमले में गुजरात की एक महिला खुशी शाह और एक पूर्व राज्यसभा सांसद के बेटे अबीस रिजवी की मौत हुई है. नए साल के जश्न के दौरान तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइटक्लब में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 39 लोगों में दो भारतीय नागरिक भी हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दो भारतीयों की मौत की पुष्टि की.


सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘तुर्की से मेरे पास एक बुरी खबर है. इस्तांबुल हमले में हमने दो भारतीय नागरिकों को खो दिया . भारतीय राजदूत इस्तांबुल जा रहे हैं .’’ उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ितों के नाम हैं श्री अबीस रिजवी, पूर्व राज्यसभा सदस्य के पुत्र और गुजरात की सुश्री कुशी शाह.’’ हमले में मारे गए विदेशियों में 18 साल की एक इजराइली महिला और बेल्जियम का एक नागरिक भी शामिल है . इस हमले में 70 लोग जख्मी हुए हैं.

The victims are Mr.Abis Rizvi son of former Rajya Sabha MP and Ms.Khushi Shah from Gujarat. /2


— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 1, 2017



नए साल के जश्न में लोग गानों की धुन पर थिरक रहे थे कि अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. आपको बता दें आतंकी सैंटा की ड्रेस में नाइट क्लब में घुसे थे. आतंकियों ने 600 लोगों पर गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और 70 लोग बुरी तरह घायल हो गए. मरने वालों में 15 लोग विदेशी बताए जा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि अब तक कोई भी आतंकी पकड़ा नहीं गया है.