(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
डरावना: टॉयलेट का फ्लश नहीं कर रहा था काम, अंदर देखा तो निकले सांप
ऑस्ट्रेलिया की सोफी के अनुसार, जब ढक्कन खोलकर देखा तो उसके अंदर चार ट्रीन स्नेक बैठे थे.
ऑस्ट्रेलिया के एक घर के टॉयलेट में सांप का पूरा परिवार रह रहा था. इसका पता तब चला जब फ्लश के ठीक से काम नहीं करने पर खोल कर देखा गया. यह घटना ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की है. द मिरर के अनुसार क्वींसलैंड की 25 वर्षीय सोफी पियर्सन के एक फार्म में रहती हैं.
सोफी के घर के टॉयलेट का फ्लश कई दिन से ठीक से काम नहीं कर रहा था और उसके बटन को बार-बार जोर से दबाना पड़ रहा था, इसके बाद उसने उसे खोलकर देखा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.
सोफी ने जब ढक्कन खोलकर देखा तो दंग रह गई. उसके अंदर चार ट्रीन स्नेक बैठे थे. ये सभी पानी में डूबे हुए थ. इस घटना की फोटो फेसबुक पर शेयर करते हुए सोफी ने इसकी जानकारी दी. इन ट्री स्नेक की लंबाई करीब 50 सेंटीमीटर से 3 फीट थी. इनकी फोटो को देखकर यूजर्स भी दंग रह गये.
इसके बाद सोफी ने अपने एक दोस्त को बुलाकर सांपों को बाहर निकलवाया. सोफी के अनुसार वह सांपों को छू नहीं पा रही थी इसलिए दोस्त को बुलाना पड़ा. ये सांप गैर विषैले थे इसलिए इन्हें बाद में पास के एक गन्ने के खेत में छोड़ दिया गया. सोफी के अनुसार टॉयलेट का फ्लशबोर्ड ढीला था, इसलिए वो वहां पहुंच गए थे.
यह भी पढ़ें- सुशांत केस में नाम जुड़ने पर भड़के संदीप सिंह, झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ दर्ज कराएंगे मानहानि केस दिल्ली: सेरो सर्वेक्षण में खुलासा, दोबारा हो सकता है कोरोना, ठीक हुए 208 मरीजों में से 97 के ब्लड में नहीं मिला एंटीबॉडीज