काठमांडो: नेपाल ने यह जानने के लिए माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई फिर से मापनी शुरू की है कि 2015 में देश में आए शक्तिशाली भूकंप से विश्व की सबसे ऊंची चोटी प्रभावित हुई है या नहीं.


माउंट एवरेस्ट की आधिकारिक ऊंचाई 8,848 मीटर है और यह हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में आता है. इसे 1954 में एक भारतीय सर्वेक्षण में पहली बार दर्ज किया गया था.


सरकारी सर्वेक्षण विभाग के प्रमुख गणेश प्रसाद भट्ट ने कहा कि नेपाल ने कभी खुद एवरेस्ट की ऊंचाई नहीं मापी. इसलिए हम अपने लोगों को यह साबित करना चाहते हैं कि नेपाल एवरेस्ट की ऊंचाई मापने में सक्षम है.