Temple Vandalized In Pakistan: पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में हो रही तोड़फोड़ लगातार जारी है. ताजा मामले में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कोटरी में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात सामने आई है. यहां अज्ञात व्यक्तियों ने एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान मंदिर में शिव की प्रतिमा के टूटने की बात सामने आ रही है. वहीं इससे स्थानीय हिंदुओं में आक्रोश की लहर पैदा हो गई है.
पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया ने बताया की घटना शुक्रवार को हुई. मूर्ति तोड़ने के बाद लोग लाखों रुपये के नकद और अन्य कीमती सामान लेकर भाग गए. कोटडरी पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पाहेंजी अखबार ने बताया कि अल्पसंख्यक मंत्री ने क्षेत्र के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है.
पाक मीडिया के मुताबिक बताया जा रहा है कि गुरुवार रात हैदराबाद के जमशोरो के कोटरी के दरिया बैंड इलाके में घटना हुई. इस दौरान क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर से अज्ञात हमलावरों ने जेवर, सोने की मूर्तियां, प्रसाद, यूपीएस बैटरी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने देवी की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाते हुए तोड़फोड़ की है. वहीं चोरी किए गए जेवर और अन्य सामान की कीमत 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पाक मीडिया के अनुसार अल्पसंख्यक मामलों के प्रांतीय मंत्री ज्ञान चंद इसरानी ने सूचना मिलने के बाद 48 घंटे के भीतर एसएसपी जमशोरो से घटना की रिपोर्ट मांगी और आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए.
फिलहाल कोटरी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है, इसके साथ ही मंदिरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दूसरी ओर हिंदू समुदाय ने कहा कि ऐसा लगता है कि 4 नवंबर को दिवाली से पहले उपद्रवी हिंदू-मुस्लिम दंगे कराने की साजिश रच रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Convenience Fee: रेलवे ने IRCTC के मुनाफे में हिस्सेदारी का फैसला लिया वापस, शेयर बाजार को भी मिली राहत
Firecrackers Ban: बंगाल में इस दिवाली पटाखे पर पूरी तरह से रहेगी पाबंदी, हाईकोर्ट ने दिया आदेश