Trending News: एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप मिलने से खलबली, DGCA ने दिए जांच के आदेश
Dubai airport: एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप देखा गया है, जिसके कारण वहां हड़कंप मच गया. यह सांप विमान के कार्गो होल्ड में मिला है. डीजीसीए ने मामले की जांच का आदेश दिया है.
Air India Express plane: विमान में सांप मिलना, यह बात सोच से परे है. लेकिन शनिवार को एक ऐसी ही घटना सामने आई है जो काफी हैरान कर देने वाली है. दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप देखा गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया. यह सांप विमान के कार्गो होल्ड में मिला. इसकी जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए के एक अधिकारी ने दी और साथ ही मामले में जांच का आदेश भी दिया है.
बताया जा रहा है कि DGCA के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुबई हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद विमान के कार्गो होल्ड में एक सांप मिला. एक-एक करके इसकी जानकारी यात्रियों को हो गई. यात्री डर गए. आनन फानन में इसकी सूचना हवाई अड्डे के फायर सर्विसेज के कर्मियों को दी गई. इस दौरान बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. उसके बाद विमान को ग्राउंड स्टॉफ के हवाले कर दिया गया.
उड़ती फ्लाइट में मिला साप
गौरतलब है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले इसी साल 10 फरवरी को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से एक फ्लाइट उड़ी तो रास्ते में यात्रियों ने गौर किया कि प्लेन की लाइट में कुछ रेंगता हुआ सा नजर आ रहा है. जब उस चीज को पास से देखा तो उन्होंने पाया कि फ्लाइट के केस के अंदर एक सांप रेंग रहा था. इस बात की खबर होते ही लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. मौके पर मौजूद कुछ परिजनों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वहीं 26 जुलाई 2022 को टर्किश-जर्मन एयरलाइन कंपनी 'सन एक्सप्रेस' की एक फ्लाइट के खाने में सांप का सिर मिलने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. फ्लाइट कंपनी सन एक्सप्रेस ने तुर्की की मीडिया से कहा कि ऐसा बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. फ्लाइट कंपनी सन एक्सप्रेस का कहना था कि यह मीडिया द्वारा फैलाई गई झूठी बातें हैं.
ये भी पढ़ें: Mandous Cyclone: तस्वीरों में देखें मैंडूस तूफान ने तमिलनाडु में कितनी मचाई तबाही, पानी में बह गईं दुकानें