(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: नए साल के जश्न पर सिडनी के ओपेरा हाउस में नहीं जुटेगी भीड़, घर से आतिशबाजी देखने का आदेश
सिडनी में इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते सामूहिक सभा पर पाबंदी रहेगी. सिडनी के नागरिकों को नए साल की आतिशबाजी घर से देखने के लिए कहा गया है.
Coronavirus: दुनिया के पहले बड़े शहरों में से एक सिडनी में नए साल का स्वागत मशहूर ओपेरा हाउस पर शानदार आतिशबाजी के साथ किया जाता है. लोगों की बड़ी तादाद जश्न में शिरकत कर नए साल में कदम रखती है. मगर इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते सामूहिक सभा पर पाबंदी रहेगी. सिडनी के नागरिकों को नए साल की आतिशबाजी घर से देखने के लिए कहा गया है.
कोरोना वायरस ने नए साल के जश्न में डाला खलल
सिडनी के उत्तरी इलाके में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले दर्ज होने के बाद पीड़ितों की संख्या बढ़ गई है. दिसबंर के मध्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 125 हो गए. कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोतरी के चलते 9 जनवरी तक लगभग ढाई लाख लोग सख्त लॉकडाउन में रहेंगे.
पाबंदियों के साथ न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर की प्रीमियर ग्लेड बेरेजिकलियन ने नए साल के मौके पर लोगों के सिडनी आने को बैन कर दिया है और बाहरी आयोजन में तादाद को 50 लोगों तक सीमित कर दिया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हम नए साल के जश्न पर कोई सुपर स्प्रेडिंग (तेजी से फैलाव का कारण बननेवाले) आयोजन नहीं चाहते, जो इसके बाद हर शख्स के लिए तबाही बने."
सिडनी में ओपेरा हाउस पर सामूहिक सभा बैनउनका ये भी कहना था कि आतिशबाजी को घर से देखना ऐसा करने का 'सबसे सुरक्षित' तरीका है, साथ ही उन्होंने ये भी बताया, "नए साल के मौके पर हम सिडनी के निकटवर्ती तटों पर किसी तरह की भीड़ नहीं चाहते." सिर्फ चुनिंदा लोगों को सशर्त नए साल के मौके पर इजाजत रहेगी. दूसरी तरफ न्यू साउथ वेल्स ने सिडनी में क्रिसमस की रात से अब तक जन स्वास्थ्य आदेश के उल्लंघन पर 15 नोटिस जारी किए हैं.
एनएसडब्ल्यू के स्वास्थ्य मंत्री ब्रेड हजार्ड ने कहा, "मैं उन लोगों से कहना चाहूंगा कि आनेवाले चंद दिनों तक कुछ मूर्खतापूर्ण काम करना भूल जाएं." ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने सिडनी में पाबंदियों का समर्थन किया है. सहरदों की बंदी, लॉकडाउन, बड़े पैमाने पर टेस्टिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और एंटी-वायरस उपायों के पालन की उच्च दर का फायदा देखने को मिला है.
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से अब तक 28 हजार 300 लोग संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से जुड़ी मौत के आंकड़े 908 हैं. अधिकारियों का कहना है कि इससे विनियामकों को कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के दबाव के बिना वैक्सीन के मूल्यांकन का समय मिल गया है, जैसा ज्यादातर यूरोप और अमेरिका में हुआ है. ग्रेग हंट ने ये भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार अगले साल टीकाकरण शुरू करने के मंसूबे पर अडिग है.
World Corona Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए 4.63 लाख नए केस, 8 हजार की हुई मौत
कोरोना वायरस को लेकर महिला वकील ने दुनिया को बताई हकीकत, अब चीन ने सुनाई कैद की सजा