पाकिस्तान विमान क्रैश: दुनिया में पहले भी हुई हैं कई हवाई दुर्घटनाएं, जानें कब-कब हुआ बड़ा हादसा
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान लाहौर से कराची जाते वक्त क्रैश हो गया. इस विमान में 98 लोग सवार थे.
![पाकिस्तान विमान क्रैश: दुनिया में पहले भी हुई हैं कई हवाई दुर्घटनाएं, जानें कब-कब हुआ बड़ा हादसा These are the world largest air crash the worst accident happened पाकिस्तान विमान क्रैश: दुनिया में पहले भी हुई हैं कई हवाई दुर्घटनाएं, जानें कब-कब हुआ बड़ा हादसा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/06131419/turkey-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कराची: पाकिस्तान के शहर कराची में एक रिहायशी इलाके के पास पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में कुल 107 लोग सवार थे. इनमें 99 यात्री और आठ क्रू मेंबर शामिल थे. पीआईए प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान लाहौर से कराची आ रहा था. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. ये पहला मौका नहीं जब कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं-
17 जुलाई 2014 मलेशिया एयरलाइंस का एमएच17 विमान पूर्वी यूक्रेन के विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में मार गिराया गया था. इस हादसे में 298 लोगों की मौत हो गई थी. विमान एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रहा था. ये बोइंग 777 विमान था.
8 जनवरी 2020 ईरान की राजधानी तेहरान में यूक्रेन का एक यात्री विमान बोइंग 737 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में सवार सभी 170 यात्रियों की मृत्यु हो गई थी. ईरानी मीडिया के मुताबिक ये हादसा विमान में टेक्निकल खराबी के चलते हुआ था.
4 अक्तूबर 2001 साइबेरिया एयरलाइंस के टुपोलेव टीयू-155 विमान में जबरदस्त धमाका हुआ था. ये विमान तेल अवीव से नोवोसीबिर्स्क जा रहा था. धमाके में 78 लोग मारे गए थे.
19 फरवरी 2003 ईरान के केमरेन के पास पहाड़ी इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में मौजूद सभी 275 लोगों की मौत हो गई थी. इस विमान में ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के जवान सवार थे.
19 अगस्त 1980 सऊदी अरब के रियाद में रन-वे पर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान लॉकहीड एल 1011 में आग लगने के कारण 301 लोगों की जान चली गई थी. विमान के दरवाजे नहीं खोल पाने के कारण विमान में सवार सभी 301 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
बड़ी ख़बर: कराची एयरपोर्ट के पास पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान क्रैश, 99 यात्री थे सवार
मिशिगन के कानूनी संस्थान का ट्रंप को अल्टीमेटम- मास्क नहीं पहना तो रद्द हो सकती है दावेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)