Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद से पाकिस्तान में बवाल भड़क गया है. पीटीआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर इमरान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. पूर्व पीएम की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनकी पार्टी के नेताओं का दावा है कि इमरान खान के साथ मारपीट हुई है. उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से हुई है.


हालांकि पाकिस्तान के लिए यह कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी कई पूर्व प्रधानमंत्रियों को कुर्सी जाते ही जेल की हवा खानी पड़ी है. इमरान खान से पहले जुल्फिकार अली भुट्टो, नवाज शरीफ और शाहिद खाकान अब्बासी जैसे नेताओं को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया जा चुका है. इन सभी नेताओं को पीएम की कुर्सी जाने के बाद पाकिस्तान में गिरफ्तार किया जा चुका है.. सिर्फ इतना ही नहीं, पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री को फांसी की सजा भी सुनाई जा चुकी है. 


जुल्फिकार अली भुट्टो 


दरअसल, पाकिस्तान में जिस पूर्व प्रधानमंत्री को फांसी की सजा सुनाई गई थी. वह प्रधानमंत्री थे पाक‍िस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के प‍िता जुल्फिकार अली भुट्टो. भुट्टो का 5 जुलाई 1977 को तत्कालीन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जिया उल हक ने तख्तापलट कर दिया. वे 14 अगस्त 1973 से 5 जुलाई 1977 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे. 


4 अप्रैल 1979 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में पाकिस्तान के 9वें प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी पर चढ़ाया गया था. जुल्फीकार अली भुट्टो पर विपक्षी नेता की हत्या का आरोप था. सुप्रीम कोर्ट में उनकी अपील खार‍िज होने के बाद उन्हें मात्र आठ घंटों में फांसी पर चढ़ा द‍िया गया था. 


नवाज शरीफ


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को साल 2018 में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में उन्हें 10 साल के जेल की सजा सुनाई गई थी. भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियों में आते ही नवाज शरीफ देश छोड़ कर ब्रिटेन चले गए थे. लेकिन ब्रिटेन से वापस लौटते ही उन्हें और उनकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया था. शरीफ 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने, लेकिन कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. मौजूदा समय में नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. 


शाहिद खाकान अब्बासी


नवाज शरीफ की गिरफ्तरी को अभी एक साल भी नहीं बीता था तभी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा था.  शाहिद खाकान अब्बासी के खिलाफ एलएनजी टर्मिनल का ठेका एक फर्म को देने में कथित अनियमितता का मामला दर्ज किया गया था. दावा किया गया कि अब्बासी द्वारा पास किए गए अनुबंध की वजह से राजकोष को 47 अरब रुपये का नुकसान होगा. 


ये भी पढ़ें: Imran Khan Arrest: कौन है पाकिस्तान का सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज जिनकी वजह से इमरान खान गिरफ्तार हुए