Shampoo Alert: दुनियाभर में बढ़ते कैंसर के खतरे के बीच लोगों को परेशान करने के लिए एक और खबर सामने आई है. यूनिलीवर पीएलसी (Unilever PLC) ने डव, एयरोसोल ड्राई शैम्पू के कई लोकप्रिय ब्रांड को मार्केट से वापस ले लिया है. यह एक्शन इसलिए लिया गया क्योंकि, यह शैम्पू लोगों में ब्लड कैंसर (Blood Cancer) का कारण बन सकते हैं. इनमें बेंजीन नाम का एक केमिकल मिला है. 


हालांकि, अभी यह फैसला केवल अमेरिकी मार्केट में लिया गया है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस के अनुसार, रिकॉल में नेक्सस, सुवे, ट्रेसमे और टिगी जैसे ब्रांड भी शामिल हैं, जो रॉकहोलिक और बेड हेड ड्राई शैंपू बनाते हैं. यूनिलीवर ने अक्टूबर 2021 से पहले बने सभी प्रोडक्ट्स को वापस बुलाया है. इसके बाद एक बार फिर शैंपू और अन्य प्रोडक्ट्स पर सवाल उठने लगे हैं. 


पहली बार नहीं लिया जा रहा वापस 


यह पहली बार नहीं है जब स्प्रे-ऑन ड्राई शैम्पू को समस्या के रूप में पहचाना गया है. P&G ने Valisure के निष्कर्षों के बाद एयरोसोल उत्पादों के अपने पूरे पोर्टफोलियो की टेस्टिंग की. कंपनी ने दिसंबर में बेंजीन कॉन्टेमिनेशन का हवाला देते हुए अपने पैंटीन और हर्बल एसेंस ड्राई शैंपू को वापस ले लिया था. पिछले वर्ष प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble) ने 30 ज्यादा एयरोसोल स्प्रे हेयरकेयर प्रोडक्ट्स वापस मंगाए थे. 


जॉनसन बेबी पाउडर पर भी लिया था एक्शन


हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने भी जॉनसन बेबी पाउडर (Johnson Baby Powder) बनाने का लाइसेंस रद्द कर दिया था. इसकी टेस्टिंग के बाद अलर्ट किया गया था कि पाउडर के इस्तेमाल से नवजात शिशुओं की त्वचा को नुसान पहुंच सकता है. क्योंकि इसके प्रोडक्ट मान पीएच वैल्यू के हिसाब से नहीं थे. 


ये भी पढ़ें: Cyclone Sitrang: बांग्लादेश में तबाही के बाद अब भारत में रौद्र रूप दिखा रहा तूफान सितरंग, असम समेत इन राज्यों में अलर्ट