Shinzo Abe Shot: पश्चिमी जापान के नारा शहर में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) को गोली मारी गई. हमले के वक्त शिंजो एक छोटी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वहीं गोली लगते ही पूर्व पीएम लहूलुहान होकर मंच पर ही गिर पड़े. एक तरफ जहां शिंजो की हालत गंभीर है वहीं दूसरी तरफ जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपने संबोधन के दौरान इस घटना को बर्बर बताया है.
उन्होंने कहा कि देश में इस तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह घटना बर्बर है और डॉक्टर्स आबे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार इस मामले पर हर जरूरी कार्रवाई कर रही है. पीएम फुमियो किशिदा का कहना है कि एक कैबिनेट बैठक बुलाई जाएगी. इस मीटिंग नें फैसला किया जाएगा कि 10 जुलाई को होने वाले चुनाव टलेंगे या नहीं.
पूर्व पीएम पर जानलेवा हमला
जापान जैसे शांत देश में पूर्व पीएम शिंजो आबे पर नारा शहर में जानलेवा हमला किया गया. एक शख्स ने उन पर पीछे से दो गोलियां चलाईं, जिसके बाद शिंजो आबे बुरी तरह घायल होकर नीचे गिर गए. फिलहाल पूर्व पीएम आबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मौके से हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और पूछताछ के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर हमलावर ने शिंजो आबे पर गोली क्यों चलाई. फिलहाल आबे की हालत बेहद गंभीर है और पूरा जापान उनके ठीक होने की कामना कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
Shinzo Abe Shot Updates: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को बीच सड़क मारी गई गोली, हालत बेहद नाजुक
Boris Johnson Resigns: ब्रिटिश पीएम के इस्तीफे पर आया जो बाइडेन का बयान, जानें क्या कुछ कहा