Hindu Majority Countries: दुनिया में सिर्फ तीन देश ऐसे हैं, जहां पर हिंदू बहुसंख्यक हैं. भारत और नेपाल के बारे में तो लगभग सभी को पता है, लेकिन तीसरे देश को कम ही लोग जानते हैं. भारत और नेपाल की जब बात आती है तो लोगों को लगता है कि सबसे अधिक हिंदू आबादी भारत की है लेकिन ऐसा नहीं है. भारत हिंदू आबादी के मामले में दूसरे स्थान पर है. वहीं तीसरे जिस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं वह देश साउथ अफ्रीका में है. इस देश में 50 फीसदी से अधिक हिंदू निवास करते हैं. इस देश के कई प्रधानमंत्री भी हिंदू रह चुके हैं. 


जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां की कुल आबादी में हिंदुओ का प्रतिशत भारत से भी अधिक है. यह कोई और नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी देश नेपाल है. संख्या के लिहाज से देखेंगे तो यहां हिंदुओं की संख्या भारत से काफी कम है, लेकिन कुल आबादी में प्रतिशत देखेंगे तो भारत से अधिक हिंदू हैं. एक अनुमान के मुताबिक, भारत में 96.63 करोड़ हिंदू हैं जो कुल जनसंख्या का करीब 79 फीसदी है. वहीं नेपाल में कुल अबादी के लिहाज से 80 फीसदी से अधिक हिंदू निवास करते हैं. 


सबसे अधिक हिंदू आबादी वाला देश
साल 2021 की जनगणना के हिसाब से नेपाल में 81.19 फीसदी आबादी हिंदू है. अगर संख्या के लिहाज से देखें तो यहां 2 करोड़ 36 लाख से अधिक हिंदू हैं. लंबे समय तक नेपाल को हिंदू राष्ट्र का दर्जा मिला था, लेकिन साल 2006 में इसे धर्म निरपेक्ष राष्ट्र घोषित कर दिया गया. कुल आबादी में हिस्सेदारी के लिहाज से नेपाल दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू धर्मावलंबी देश है. नेपाल की संस्कृति भारत और तिब्बत से मिलती-जुलती हैं. यहां पर वैष्णव, शैव, बौद्ध, शाक्त और लगभग सभी धर्मों का प्रभाव है. नेपाल में सभी धार्मिक पर्व मिलजुलकर मनाए जाते हैं. नेपाल में करीब 9 फीसदी बौद्ध और 4.4 फीसदी मुसलमान हैं. 


मॉरिशस भी हिंदू बहुसंख्यक देश
नेपाल और भारत के बाद हिंदू बहुसंख्यक देश मॉरिशस है. मौजूदा समय में मॉरिशस में 50 फीसदी से अधिक आबादी हिंदुओं की है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, मॉरिशस में हिंदुओ की आबादी 48.5 फीसदी थी. अब माना जा रहा है कि मॉरिशस की आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 51 फीसदी से अधिक हो चुकी है. साल 2020 के एक आकलन के मुताबिक मॉरीशस में हिंदुओं की वृद्धि दर 2.1 है. मॉरिशस में दूसरे समुदायों के मुकाबले हिंदुओं की आबादी तेजी से बढ़ रही है. वैसे भी मॉरिशस का प्रमुख धर्म हिंदू ही है, यहां पर भारी संख्या में मंदिरों कान निर्माण हुआ है, कई सुंदर मंदिर समुद्र तट पर बनाए गए हैं.


मजदूरी के लिए पहली बार मॉरिशस गए थे हिंदू
बताया जाता है कि मॉरिशस में ईस्ट इंडिया कंपनी ने पहली बार 1836 में हिंदुओं को मजदूरी के लिए भेजा था. ये मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से लाए गए थे. मॉरीशस अब अफ्रीका महाद्वीप का ऐसा देश बन गया है, जहां सबसे ज्यादा भारतीय हिंदू बहुसंख्‍यक हैं. पैट्रिक आइसेनलोहर के मुताबिक, मॉरीशस में 70 फीसदी भारतीय मूल के लोग निवास करते हैं.


किन-किन देशों में निवास करते हैं हिंदू
नेपाल, भारत और मॉरिशस के बाद फिजी में 27.9 फीसदी हिंदू हैं. गुयाना में 23.3, भूटान में 22.5, टोबागो में 18.2, कतर में 15.1 फीसदी और श्रीलंका में 12.6 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. मुस्लिम देश कुवैत में 12 फीसदी और बांग्लादेश में 8.5 फीसदी आबादी हिंदू हैं. वहीं, मलेशिया में 6.3 फीसदी, सिंगापुर में 5 फीसदी, यूएई में 5 फीसदी और ओमान 3 फीसदी हिंदू हैं. इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलिया में हिंदुओं की आबादी 2.7 फीसदी और न्‍यूजीलैंड में 2.6 फीसदी है. कनाडा की कुल आबादी में 2.3 फीसदी हिंदू हैं. पाकिस्‍तान और सेशेल्‍स में 2.1, इंडोनेशिया व म्‍यांमार में 1.7 फीसदी हिंदू हैं.


यह भी पढ़ेंः कर्ज में डूबे ये तीन मुस्लिम देश सिर्फ 25 साल में हो जाएंगे जापान, जर्मनी और ब्रिटेन से ज्यादा मालामाल