Viral News: पार्टी के शौकीन लोगों के लिए यह खबर उत्साहित करने वाली है. दरअसल, दुबई के होटल ने आसमान में पार्टी करने की पेशकश की है. यह पार्टी 16 पैसेंजर वाले प्राइवेज जेट पर की जाएगी, जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इस विशेष पार्टी का लुफ्त उठाने वालों को सिर्फ 14,000 डॉलर 1 घंटे का भुगतान करना होगा.


गौरतलब है कि दुबई वैसे भी दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जाना जाता है. यहां स्थित लक्जरी होटल्स के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची रहती है. ऐसे में एक होटल व्यवसायी ने अपने ग्राहकों को आसमान में पार्टी करने का प्लान बनाया है. होटल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.


प्राइवेट जेट के जरिये जाएंगे ग्राहक 


ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी-हार्ड फाइव होटल एंड रिसॉर्ट्स ने अपने 16-यात्री वाले निजी जेट के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. बुकिंग के दौरान होटल ने साफ़ तौर पर बताया है कि ग्राहकों को आसमान में एंटरटेनमेंट मिलेगा. यात्रा के दौरान पार्टी ऑर्गनाइज की जाएगी. होटल ने स्पष्ट कर दिया है कि शौक़ीन मिजाज लोग निजी जेट को 12 घंटे तक के लिए भी बुक कर सकते हैं. 


खास तरह का डिजाइन किया गया है विमान 


अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में होटल ने जानकारी देते हुए लिखा है कि हम आपको अगले स्तर पर ले जा रहे हैं. फ्लाई फाइव की घोषणा करते हुए हम बेहद ही उत्साहित हैं. होटल ने अपनी निजी जेट की खासियत का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि यह विमान खास तौर पर सेलिब्रेशन और अपनी सीट से बाहर उठकर डांस करने के लिए बनाया गया है. विमान में अलग अलग तरह की एलईडी लाइटें लगी हैं, जो पार्टी करने वालों को बेहतरीन अनुभव देंगी. 






विमान में किंग-साइज़ बेड वाला बेडरूम भी मौजूद है. साथ ही स्पा और शॉवर लेने की भी व्यवस्था है. फाइव ग्लोबल होल्डिंग्स के अध्यक्ष और संस्थापक कबीर मूलचंदानी ने अपनी इस खास सुविधा को लेकर कहा कि हमने खुद को एक एंटरटेनमेंट कंपनी के रूप में सोचना शुरू कर दिया है. प्रतिस्पर्धा में बने रहे के लिए नए नए प्रयोग की आवश्यकता बेहद जरुरी है. 


ये भी पढ़ें : TTP Support Imran Khan: पाकिस्तान का जानी दुश्मन TTP आखिर क्यों कर रहा है इमरान की तारीफ, क्या है इसके पीछे की वजह? जानें